मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

4 एकड़ में मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित नया बस अड्डा 28 अक्टूबर 2022 को फरीदाबाद वासियों को समर्पित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पहला जीवन याद आ गया और उन्होंने कहा कि 1980 में यह बस अड्डा  टीन सेड में चलता था तब मैंने यहां से यात्रा की थी उस समय मेरे मन में अनेकों प्रश्न थे मैंने उन प्रश्नों का समाधान डॉ मंगलसेन से जाना आज वह उनका स्वप्न साकार हो रहा है इसलिए मेरी मंशा है कि इसका नाम बदलकर डॉ मंगलसेन बस पोर्ट रख दिया जाए जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों ने अपनी मुहर लगा दी और आज से यह डॉ मंगलसेन बस पोर्ट के नाम से जाना जाएगा

 माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने बताया कि यह कार्य पेसिफिक डेवलपमेंट लिमिटेड के सहयोग से किया गया है जिन्होंने 130 करोड़ रुपए इस बस अड्डे के नवीनीकरण पर लगाए हैं और 8 करोड रुपए सरकार को भी दिए हैं तथा साडे तीन करोड़ रुपए प्रति वर्ष सरकार को देने के लिए एमओयू साइन किया है यह इंटीग्रेटेड कंसोलिडेटेड कमांड सेंटर के जरिए चलेगा जिसमें ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगी और वातानुकूलित बस की वर्तमान स्थिति का भी पता चलता रहेगा इसकी बेसमेंट में 1000 वाहन खड़े हो सकते हैं

 इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का स्वागत व सम्मान करते हुए इस बड़ी सौगात का लोकार्पण करने पर आभार व्यक्त किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 130 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला हरियाणा प्रदेश का नंबर वन बस अड्डा है जिसमें 17 काउंटर हैं आधुनिक शौचालय हैं पीने के लिए आरो के पानी की व्यवस्था है सामान रखने के लिए  क्लॉक हैं सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जलपान की उचित व्यवस्था है सारा बस अड्डा वातानुकूलित है 

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सीमा त्रिखा ने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत व सम्मान करते हुए कहा कि 2023 मैं हम आप के सम्मान में एक भव्य आयोजन करने जा रहे हैं कृपया उसके लिए समय देकर कृतार्थ करें हम हमेशा आपके बताए हुए रास्ते पर भविष्य में दूरगामी सोच पर चलते रहेंगे और कार्य करते रहेंगे 

उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बेहद अच्छे तरीके से किया जिसकी सभी के द्वारा सराहना की गई

 इस अवसर पर सीएम के सलाहकार अजय गौड़, मीडिया सलाहकार अमित आर्य,  फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, तिगांव के विधायक राजेश नागर, निवर्तमान मेयर सुमन बाला, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ,राज्य परिवहन हरियाणा के निदेशक वीरेंद्र सिंह दहिया, फरीदाबाद डिवीजन के कमिश्नर विकास यादव, पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा, एमसीएफ कमिश्नर जितेंद्र दहिया, उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम यादव, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम पंकज सेतिया, जीएम रोडवेज लेखराज, जीएम रेवाड़ी रवि सोडा, जीएम नारनौल नवीन शर्मा, जीएम एकता चोपड़ा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh