देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह के द्वारा लिखित पुस्तक क्या करें क्या न करें देशहित और जनहित में जारी
लेखक का परिचय लेखक डॉ एमपी सिंह अनेकों पुस्तकों के लेखक साहित्यकार, मोटीवेटर, कैरियर काउंसलर, लाइफकोच, तथा सदाचार और शिष्टाचार की जीती जागती मूर्ति है इसीलिए इस पुस्तक को दूरदर्शिता पर लिखकर प्रकाशित किया गया है ताकि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सके और नैतिकता, जो प्रतिदिन खत्म होती जा रही है उसको वापस लाया जा सके . आजकल अनैतिक, दुराचारी ,व्यभिचारी, देशद्रोही, कलयुगी, रेपिस्ट, ठग, चोर, नशेड़ी, झूठे, फरेबी, निकम्मे, आलसी ,कर्महीन, समाज में ज्यादा पनप रहे हैं और अधिकतर उनका ही बोलबाला दिखाई पड़ रहा है जिससे धर्म का नाश हो रहा है और समाज शर्मसार हो रहा है आजकल पाश्चात्य सभ्यता के अंधानुकरणबस वर्तमान पीढ़ी अपनी भारतीय संस्कृति को भूल चुकी है इसीलिए सदाचार और शिष्टाचार कम दिखाई पड़ रहा है बाहरी दिखावे का प्रचलन ज्यादा हो रहा है बनावटीपन और बहरूपिया पन झलक रहा है बहन बेटियों के सम्मान में गिरावट आ गई है दहेज के लोभी बहन बेटियों को जलाकर व फांसी पर चढ़ा कर मार रहे हैं कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से अबोध बालिकाओं को अपनी हवस का शिकार बनाकर मृत्यु के