लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट बनवाना और वोट डालना जरूरी है -डॉ एमपी सिंह

अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान के दिशा निर्देशानुसार  स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बल्लभगढ़ ग्रामीण के साथ मिलकर बल्लभगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय मे स्वीप  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मचगर दयालपुर पन्हेराखुर्द पन्हेराकलां  नरियाला नरहाबली समयपुर करनेरा फिरोजपुर कला दरियापुर भनकपुर कबूलपुर याकूबपुर से  सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर ने भाग लिया इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट बनवाना और वोट डालना अति आवश्यक है 18 वर्ष की उम्र होते ही हमें अपनी बहन और बेटियों की वोट अवश्य बनवा लेनी चाहिए बोट बनाने को झंझट नहीं मानना चाहिए या ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि अगले घर बेटी की बोट बन जाएगी  डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बोट बनवाने के लिए निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काटने नहीं होंगे आप घर बैठे ही एनवीएसपी पोर्टल पर फोरम सिक्स भरकर अपनी वोट बना सकते हो यदि आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करके समस्या का समाधान कर सकते हो निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच भी कर सकते हो तथा मतदान की तिथि और मतदान केंद्र के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हो आपका वोटर कार्ड आपके विभिन्न कार्यों में काम आता है जिनके पास सरकारी  कार्ड नहीं होता है वह इसी को दिखाकर अपनी पहचान करा सकते हैं डॉ एमपी सिंह ने सभी से अपील की कि हम सभी को जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज अवश्य करना चाहिए मतदाता सूची में अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जांच भी कर लेनी चाहिए यदि किसी परिवारी जन का नाम पंजीकृत नहीं है तो उसे आज ही पंजीकृत करना चाहिए बिना मतदान पहचान पत्र के आप मतदान नहीं कर सकते हो मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाना भी वर्जित होता है इसलिए किसी से सिफारिश करा कर भी मतदान नहीं कर सकते हो यदि बिना पहचान पत्र की आप मतदान करते हैं तो वह अवैध है है हम सभी को कोरोना प्रोटोकॉल  की पालना करते हुए अन्य लोगों को जागरूक करना है और जो लोग अभी वंचित हैं उनको वोट बनवाने के लिए तथा एथिकल वोटिंग के लिए जागरूक करना है डॉ एमपी सिंह ने कहा कि कभी भी हमें लोभ और लालच मे वोट नहीं डालने चाहिए हमें प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए जातिवाद और धर्म वाद के चक्कर में गलत प्रत्याशी को जिताने में अपनी अहम भूमिका नहीं अदा करनी चाहिए यदि देश की एकता अखंडता और समृद्धि देखना चाहते हो तो उच्च व्यक्तित्व के धनी प्रतिभावान समाजसेवी समाजशास्त्री राजनीति शास्त्र का ज्ञान रखने वाले संविधान का ज्ञान रखने वाले उच्च व्यक्तित्व के धनी प्रत्याशी को ही वोट दे यदि आप किसी से कैश लेकर या किसी की पूरी सब्जी खाकर या किसी की शराब पीकर या किसी से वस्त्र या आभूषण लेकर वोट देते हैं तो वह व्यापारीकरण होगा उससे आपके समाज का उत्थान नहीं हो पाएगा आपके शहर का विकास नहीं हो पाएगा आपको ईमानदारी से नौकरी नहीं मिल पाएगी  क्योंकि चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम धन लगाकर पंच सरपंच नंबरदार पार्षद मेयर विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनेंगे तो  वह आपको तवज्जो नहीं देंगे यदि भय और भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं तो पढ़े-लिखे अनुभवी समाजसेवी को चुने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बल्लभगढ़ ग्रामीण शकुंतला रहेजा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया इस अवसर पर अनेकों सुपरवाइजर और गीता पुष्पा अनीता सुशीला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh