उपहार और मिठाई देकर दीपावली बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई- डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने फरीदाबाद स्थित एकलव्य इंस्टिट्यूट में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के साथ दीपावली बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई इस अवसर पर कोरोना काल में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें सभी के दुख में दुखी होना चाहिए खुशी का इजहार तभी अच्छा लगता है जब हमारे सभी साथी खुशहाल हो लेकिन फिर भी हमें अपनी सनातन संस्कृति के त्योहार को परंपरागत तरीके से अवश्य मनाना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश तथा असत्य पर सत्य की विजय को दर्शाता है इसलिए हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र से सीख लेनी चाहिए और मर्यादा में रहकर धर्म की रक्षा करनी चाहिए दीन दुखी दरिद्र असहाय दिव्यांग बेसहारा शोषित पीड़ित वंचित आदि की मदद के लिए आगे आना चाहिए और उनका यथा योग्य सम्मान करना चाहिए हनुमान जी के चरित्र से शिव भक्ति के गुण अपनाने चाहिए विभीषण के चरित्र से सत्य को समझना चाहिए सुग्रीव के चरित्र से मित्रता के मायने समझने चाहिए केवट नल नील अंगद जामवंत राजा दशरथ राजा जनक लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न कौशल्या केकई मंथरा सभी चरित्र आमजन को विशेष सीख देते हैं हम सभी को माला जलाने आतिशबाजी तथा पटाखे चलाने से पहले किसी चीज को धारण करना चाहिए और किसी बुराई को छोड़ना चाहिए तभी दीपावली मनाना सार्थक हो सकता है डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि हमें वही कार्य करना चाहिए जो जनहित और राष्ट्रहित में हो जिसमें हमारी वजह से किसी अन्य को परेशानी ना हो नादानी का परिचय तो कोई भी दे सकता है लेकिन समझदारी से हम स्वयं को ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी सुरक्षित व स्वस्थ रख सकते हैं आजकल डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा चल रहा है घर-घर में चारपाई पड़ी हुई है अनेकों मौत हो चुकी हैं ऐसी स्थिति में यदि कोई पास पड़ोस में बम पटाखे चलाते हैं तो शायद अनुचित ही होगा अपने पास पड़ोस की स्थिति को समझ कर निर्णय लेना चाहिए अहम और वहम मे नहीं आना चाहिए महा ज्ञानी वेदों के ज्ञाता रावण को भी अहम् और बहम को गया था जिसका दुष्परिणाम उसको भोगना ही पड़ा ठीक इसी प्रकार अपने कार्यों के परिणाम सभी को भोगने पड़ते हैं कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर व चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ने कहा की कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए दीपावली का त्योहार मनाना चाहिए सरकार के दिशा निर्देशों और नियमों की पालना करनी चाहिए कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिस मिठाई का स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता हो ऐसी मिठाई को ना तो स्वयं खाना चाहिए और ना किसी अन्य को देना चाहिए प्रेम और सम्मान के साथ भाईचारे की गरिमा को बनाए रखते हुए धनतेरस दीपावली गोवर्धन भैया दूज आदि त्योहारों को मनाना चाहिए इस अवसर पर संस्था के संस्थापक हिरदेश कुमार सचिव सह सचिव खजांची प्रचार मंत्री आदि उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment