19 नवंबर भारतीय महिलाओं के लिएअत्यंत महत्वपूर्ण है- डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बताया कि पूर्व इतिहास के तहत अनेकों कारणों से भारतीय महिलाओं ने 19 नवंबर को ऐतिहासिक बना दिया जैसे - 
- 19 नवंबर 1828 में बनारस में जन्मी मणिकर्णिका को मनु के नाम से जाना गया बाद में वह मराठा शासित राज्य में झांसी की रानी के नाम से मशहूर हुई और स्वतंत्रता और क्रांति के इतिहास में अपने बुद्धि और विवेक से ब्रिटिश सरकार को लोहा मनवाया तथा नारी शक्ति की अनूठी पहल शुरू की और भारतीय इतिहास संस्कृति और साहित्य मैं गौरवपर्ण स्थान हासिल किया
 - भारत की पहली सशक्त महिला प्रधानमंत्री ,आयरन लेडी व भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्म भी 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ इनका नाम स्वतंत्र भारत की राजनीति में सबसे कामयाब नेताओं में शुमार है 
- 19 नवंबर 1933 को स्पेन में महिलाओं को वोट का अधिकार मिला
-  मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली सुष्मिता सेन का जन्म भी 19 नवंबर 1975 को हुआ 
- इसी दिन ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर गौरवान्वित किया 
-राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड ,पदम श्री से सम्मानित होने वाली कर्णम मल्लेश्वरी 19 नवंबर 1975 को भारोत्तोलन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर गौरवान्वित किया 
- विज्ञान की उड़ान में अद्भुत क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली तथा करनाल की रहने वाली कल्पना चावला ने 19 नवंबर 1997 में अंतरिक्ष यात्रा शुरू की और स्पेस साइंस तथा एस्ट्रोनॉट के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए रोल मॉडल रही
-  देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एम पी सिंह का कहना है कि किसी ना किसी कारण से कोई भी तारीख इतिहास के लिए खास हो जाया करती है और दर्जनों कारणों से यह तारीख बेहद अहम है इसलिए इसको भारतीय महिला दिवस के रुप में मनाया जा सकता है तथा श्रेष्ठतम कार्यों के लिए महिलाओं को सम्मानित भी किया जा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh