Say to no single use plastic by Dr MP Singh

फरीदाबाद निगमायुक्त यशपाल यादव के आदेशानुसार और एडिशनल कमिश्नर इंद्रजीत कुलहरिया के दिशा निर्देशन में मास्टर ट्रेनर डॉ एमपी सिंह ने क्रिकेट गुरुकुल रेजिडेंशियल अकादमी में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को कैपेसिटी बिल्डिंग कम  गारवेज फ्री  का प्रशिक्षण दिया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार बैंन कर रही है क्योंकि इसके प्रयोग करने के बाद उसको फेंक दिया जाता है जो वर्षों तक सडता और गलता नहीं है जिससे जल निकासी बाधित हो जाती है भूमि प्रदूषित हो जाती है लैंडफिल बढ़ जाता है मनुष्य और पशुओं के लिए खतरा पैदा हो जाता है भूजल प्रदूषित हो जाता है
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इसके बहुत सारे विकल्प हैं जो कि हमारे हाथ में है जो हमारे बस की बात है लेकिन फिर भी हम अपने बुद्धि और विवेक से काम नहीं लेते हैं ना ही हम जनहित और राष्ट्रहित में सोच रखते हैं सिर्फ स्वार्थ में काम करके खतरों को मोल लेते रहते हैं और दूसरों पर दोषारोपण करते रहते हैं 
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि प्लास्टिक अत्यंत टिकाऊ है इसीलिए सभी दुकानदार और उद्योगपति इसका इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि मानव जीवन जीव जंतु तथा पशुओं के जीवन पर खतरनाक प्रभाव डालता है एक रिसर्च के आधार पर बताया गया कि एक भारतीय 1 साल में 12 किलोग्राम प्लास्टिक की खपत करता है जिसकी वजह से लगभग 500 टन प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होता है जिससे 15 फ़ीसदी लोग कैंसर की चपेट में आ जाते हैं क्योंकि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अधिकतर लोग प्लास्टिक का प्रयोग कर ही रहे हैं
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बाजार में बिकने वाली कोई भी वस्तु चमकदार पैकेजिंग में होती है जोकि प्लास्टिक की परत होती है यह खाद्य पैकेजिंग उद्योग में व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है क्योंकि यह 3 गुना अधिक जलरोधक और हल्का होता है यह शिपिंग मात्रा कम करता है और उत्पाद के सेल्फ जीवन को बढ़ाता है जैसे चिप्स कैडबरी पाउच गुटका पान तंबाकू चॉकलेट आदि के पैकेट
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक को नो कहना चाहिए और स्वच्छ भारत में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए तथा एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ना चाहिए सभी के साथ से सभी का विकास हो सकता है इसलिए फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का साथ व सहयोग करें और अपनी जागरूकता का परिचय दें गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करें तथा इकोग्रीन के अधिकृत अधिकारी को ही दें नालियों में तथा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा ना डालें इस अवसर पर अकादमी के चेयरमैन विजय यादव ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और खिलाड़ियों को उक्त कार्य में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर मेट्रो हॉस्पिटल से डॉ युवराज और पीआर संदीप एकार्ड मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस कार्य में अकाउंटेंट गौरव का विशेष सहयोग रहा

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh