सभी के साथ और सहयोग से कचरा मुक्त फरीदाबाद हो सकता है -मास्टर ट्रेनर डॉ एमपी सिंह
निगमायुक्त यशपाल यादव आईएएस अतिरिक्त आयुक्त इंद्रजीत कुल्हाडिआ के दिशा निर्देशन में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ जगह जगह स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें दुकानदारों, औद्योगिक संस्थानों तथा शैक्षणिक संस्थानों को एजुकेट किया और निवेदन किया कि अपने घर के इर्द-गिर्द तथा गली मोहल्ले में कूड़ा करकट ना डालें
डॉ एमपी सिंह ने सभी से अपील की कि गीला व सूखा कचरा अलग अलग करके निगम द्वारा संचालित इको ग्रीन के वाहनों में ही डालें तथा सफाई करवाने में निगम का सहयोग प्रदान करें
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि हम सभी अपनी जिम्मेदारी निर्धारित कर लें तो एक दिन मैं ही फरीदाबाद कुछ अलग नजर आने लगेगा लेकिन अधिकतर लोगों को गंद फैलाने में ही आनंद आता है तथा सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का दोषारोपण करने में ही आनंद आता है
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी तो आते-जाते रहते क्योंकि उनकी जॉब में स्थानांतरण होता रहता है लेकिन हम सभी फरीदाबाद वासी हैं और यह हमारा शहर है इसलिए हमें जागरूकता का परिचय देना चाहिए और समझदारी से काम लेना चाहिए सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से सकारात्मक सोच पर काम कराना चाहिए उनके संपर्क सूत्र अपने पास रहने चाहिए अपने पास पड़ोस में गंदगी को दूर करने के लिए सूचना देनी चाहिए हमें आपस में झगड़ना नहीं चाहिए हमें नियमों की पालना करनी चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि कुछ लोगों का तो यह पैमाना होता है कि जो नियमों को तोड़ता है वह बड़ा इंसान है और जो नियमों की पालना करता है वह छोटा इंसान है लेकिन साथियों बड़े छोटे की पहचान तो नियमों की अवहेलना से नहीं बल्कि पालना से होती है यह शहर आपका है इसलिए इस को स्वच्छ बनाने में अपना साथ और सहयोग प्रदान करें इस मुहिम में अग्रवाल कॉलेज के दीपक शर्मा वैशाली संजना मीनू कौशल देवेंद्र नागर डॉ सुभाष भी शामिल रहे
Comments
Post a Comment