तुलसी पूजन से सुख, शांति और समृद्धि आती है- डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहां कि राष्ट्र सेविका समिति कि सुषमा तोलंबिया बहुत ही नेक और पुनीत कार्य कर रही हैं उन्होंने फरीदाबाद स्थित सेक्टर 55 में अपने निवास स्थान पर तुलसी पूजन का कार्यक्रम रखा जिसमें शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह को बतौर मुख्य अतिथि तथा दिल्ली हेल्थ विभाग से इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पंचाल को बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि तुलसी का नियमित सेवन करने से शरीर की ऊर्जा बनी रहती है और घर में हरी-भरी तुलसी सुख शांति समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होती है 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि तुलसी में औषधीय गुण समाहित होते हैं यह एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल और एंटीबायोटिक होती है इसके सेवन से किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सकता है 
डॉ एमपी सिंह ने बताया की हिंदू धर्म में तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है लेकिन 2014 से प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है तुलसी पूजा करने से बुरे विचारों का नाश होता है और नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है तुलसी का विवाह करने से कन्यादान के समान पुण्य फल मिलता है डॉ  सिंह ने बताया कि तुलसी पूजन से बुरे विचारों का नाश होता है और गुस्सा भी नहीं आता है यदि घर में तुलसी का पौधा मुरझाने लग जाए तो समझ लेना चाहिए कि कोई भारी संकट घरवालों पर आने वाला है जिस घर में कलह क्लेश अशांति और दरिद्रता होता  है वहां तुलसी नहीं पनपती है कोई भी शुभ कार्य बिना तुलसी के पूरा नहीं होता है इसलिए हम सभी को तुलसी का पौधा अपने घर में अवश्य लगाना चाहिए और घी का दीपक प्रज्वलित करके मंत्रोच्चारण से पूजा करनी चाहिए  इससे वातावरण भी शुद्ध हो जाता है
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि तुलसी का पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन देता है चीनी घरों में तुलसी के पौधे भरपूर मात्रा में होते हैं उनको लाख दो लाख देकर ऑक्सीजन प्राप्त नहीं करनी पड़ती है और तुलसी का काढा पीकर कोरना जैसी महामारी से मुक्ति मिल जाती है इसका तात्पर्य यह है कि तुलसी एक अमूल्य औषधि है डॉ एमपी सिंह ने विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि स्वागत और सम्मान की घड़ी में फूलों की माला या गुलदस्ता देने की वजह है तुलसी का पौधा भेंट करना चाहिए उक्त परंपरा के तहत सुषमा तोलंबिया ने डॉ एमपी सिंह को तुलसी का पौधा देकर तथा तुलसी का टीका लगाकर सम्मानित किया और आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया इस अवसर पर विनय कुमार श्रीमती सोनू तोलंबिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा