कोरोना की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय जानकारी और सुरक्षा-डॉ एमपी सिंह

कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अब तीसरी लहर दस्तक दे रही है और दिन प्रतिदिन केस बढ़ते जा रहे हैं जिसके लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हम सभी दोषी हैं 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अपनी सुरक्षा में ही सबकी सुरक्षा है इसलिए सुरक्षा नियमों को अपनाएं भीड़ भाड़ से दूर रहे , मास्क अवश्य पहन कर रखें ,सामाजिक दूरी बनाकर रखें ,खानपान का विशेष ध्यान रखें ,घबराए नहीं, भयभीत न हों ,ओमीक्रोम से लड़ना है डरना नहीं , अफवाह फैलाने की कोशिश ना करें ,भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें .
डॉ एमपी सिंह ने कहा के घर ग्रस्त चलाना भी जरूरी है, ऑफिस जाना भी जरूरी है ,अपने काम धंधे करने भी जरूरी है ,और यात्रा करनी भी जरूरी है, सभी कार्यों को अवश्य करें लेकिन सावधानी बरतें सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की अवहेलना करने पर जान माल का खतरा हो सकता है
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि इलेक्शन का दौर चल रहा है अनेकों जगहों पर सभी पार्टी प्रचार करने के लिए रैलियों का भी आयोजन करेंगे और सब्जी- पूड़ी बाटी जाएंगी पार्टी के कार्यकर्ता ,सामाजिक लोग इस प्रचार रैली का हिस्सा भी बनेंगे गरीब ,असहाय ,दिव्यांग ,मजबूर लोग भीड़ जुटाएंगे तथा पूरी सब्जी खा कर अपना पेट भी भरेंगे नेता जी इस रैली के माध्यम से नई साल में ओमीक्रोम का नया वेरिएंट  गिफ्ट में दे जाएंगे जिससे आपकी हालत खराब हो सकती है आप की जमा पूंजी खर्च हो सकती हैं भविष्य में इसके गलत परिणाम भी हो सकते हैं इसलिए सतर्क रहें और जानबूझकर उक्त गलती ना करें संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh