कचरा मुक्त फरीदाबाद बनाने में रोटरेक्ट और एनसीसी कैडेट्स आगे आए- डॉ एमपी सिंह

निगम आयुक्त व यशपाल यादव आईएएस और एडीशनल कमिश्नर इंद्रजीत कुल्हाडिया के दिशा निर्देशन में मास्टर ट्रेनर डॉ एमपी सिंह ने डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एनसीसी कैडेट तथा रोटरेक्ट के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया जिसमें रोटरी क्लब ऑफ डीएवीआईएम का नेतृत्व डॉ वंदना ने किया तथा एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व सेंट्रल ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ दीपक ने किया रोटरेक्ट क्लब की तरफ से भव्य, हर्षिता, निकिता, इशिता, विनायक ,पाखी तथा एनसीसी कैडेट की तरफ से तरुण गुप्ता, दिवेश ,निरंजन ,सागर, तेजस्वी, सिमरन ,याचिका ,प्राची ,कीर्ति ,अंकित आदि ने कचरा मुक्त फरीदाबाद बनाने में निगम की मदद की उक्त कार्यक्रम में गौतम मदान विकास यादव तथा कोमल की अहम भूमिका रही
 डॉ एमपी सिंह ने बताया  कि कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ सतीश आहूजा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए भाषण प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता से की तथा इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने शहर को साफ सुथरा रखने तथा लोगों को जागरूक करने की शपथ ली
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर याद है के तहत फरीदाबाद के हर वार्ड में निगम अधिकारियों ,कर्मचारियों ,गैर सरकारी संस्थानों ,समाजसेवियों, विद्यार्थियों ,राजनेताओं के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है 
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जो काम हमारा है जिस काम को हमें करना चाहिए उसके लिए निगमायुक्त आगे आ रहे हैं और श्रमदान करने की अपील कर रहे हैं जोकि हम सभी के लिए शर्मनाक है हमें अपने घर का कूड़ा गली मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं डालना चाहिए निगम से अधिकृत कर्मचारी को ही देना चाहिए शहर हम सभी का है इसकी सुंदरता बनाए रखने के लिए हम सभी को प्रति बद्ध होना चाहिए तथा पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यदि हम जल निकासी को ठीक रखना चाहते हैं तो हमें जागरूकता का परिचय देना होगा और सीवर लाइन में पॉलिथीन नहीं डालनी होगी

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh