नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस झंडा फैहरा कर मनाया गया-डॉ एमपी सिंह
6 दिसंबर को सिविल डिफेंस का स्थापना दिवस चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह, स्टोर अधीक्षक अनिल कुमार, सीडीआई ईश्वर सिंह, ट्रैफिक के एडिशनल एसएचओ राजेंद्र कुमार ,एमएससी विजय कुमार ने झंडा फहरा कर तथा गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए संदेश को पढ़कर मनाया
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के राजेंद्र कुमार, होतीराम तथा होमगार्ड के राजपाल, बलवीर , वीरेंद्र, अजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे
डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सिविल डिफेंस के जवान बिना किसी लोग लालच और बिना किसी वेतन के निस्वार्थ भाव से काम करते हैं उन्होंने कोविड-19 में जरूरत मंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया होम आइसोलेशन वाले मरीजों का पूर्ण डाटा घर-घर जाकर इकट्ठा किया उनकी काउंसलिंग की और जिंदगी जीने के लिए मोटिवेट किया
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सिविल डिफेंस राष्ट्रीय भावना, निष्काम कर्म से प्रेरित स्वयंसेवी संगठन है यह संगठन निरंतर जन सेवा में कार्यरत है यह संगठन आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि हमारे सिविल डिफेंस के सभी साथी सफाई अभियान, पल्स पोलियो अभियान, प्रदूषण मुक्त अभियान, वातावरण सुरक्षा प्रचार आदि में अपनी अहम भूमिका निभाता है तथा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहते हैं और बाढ़ और भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करते रहते हैं इसमें सिविल डिफेंस के वार्डन तथा चीफ वार्डन का अहम योगदान रहता है
इस अवसर पर अनिल कुमार ने बताया कि 1962 में नागरिक संगठन की स्थापना देश के प्रमुख भागों में की गई तथा 1968 में लोकसभा में एक एक्ट पास हुआ जिसमें संगठन को स्वयं सेवकों की फ्रंटलाइन से प्रशासन के साथ जोड़ा गया ताकि आपातकालीन स्थितियों में आपदाओं के समय सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को सेवा में लगाया जा सके और स्थानीय स्तर पर उनकी मदद ली जा सके
इस अवसर पर ईश्वर सिंह ने स्वयंसेवकों को आपदाओं से बचने के टिप्स दिए तथा राजेंद्र कुमार ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सही प्रशिक्षण ईमानदारी से देने की अपील की ताकि आपातकालीन स्थिति में घायलों को सही प्राथमिक सहायता देकर तथा अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान को बचाया जा सके
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सिविल डिफेंस गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है राज्य स्तर पर होमगार्ड के डी जी सिविल डिफेंस के निदेशक होते हैं जिला स्तर पर उपायुक्त इसके नियंत्रक होते हैं तथा एसडीएम डिप्टी कंट्रोलर होते हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि नागरिक सुरक्षा भारत सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में अपना अहम योगदान देता है नागरिक सुरक्षा यानी आम आदमी की सुरक्षा व्यवस्था संभालना
Comments
Post a Comment