रास रचा कर व गाने गाकर नववर्ष की शुरुआत की - एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बताया कि ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 46 में रास रचा कर व गाने जाकर नववर्ष की शुरुआत की गई इस अवसर पर आईपी यूनिवर्सिटी की एलएलबी की लास्ट ईयर की छात्रा हितेषी ने हेल्दी वाटर कांसेप्ट पर विस्तार पूर्वक चर्चा करके स्वस्थ रहने के टिप्स दिए तथा वह मेरा बाबा है ज्ञान की ज्योति जलाता है गीत पर राधा कामनी कीर्ति राखी ने रास रचाई डॉ एमपी सिंह ने बताया कि झरनों की संगीत है झरना पत्थर के टकराने से गीत पर अनेकों कन्याओं और बहनों ने डांस किया इस अवसर पर संस्था की संचालिका ज्योति दीदी ने नए वर्ष की शुभकामना देते हुए संकल्प दिलाया कि आप सभी ने नव वर्ष में एकाग्रता लानी है और पॉजिटिव थॉट के साथ दिन की शुरुआत करनी है प्रतिदिन मन की एक्सरसाइज करके स्वास्थ्यवर्धक भोजन लेना है तथा धर्म कर्म मे विश्वास रखना है नव वर्ष के उपलक्ष में केक काटकर सभी का मीठा मुंह कराया गया उक्त कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिन और तारीख तथा साल बदलते रहते हैं परिवर्तन होता रहता है लेकिन हम नहीं बदलते हैं हमारे अंदर भी सच्चाई और ईमानदारी का परिवर्तन होना चाहिए वर्तमान परिपेक्ष को देखते हुए सरकार के नियमों की पालना दृढ़ता से करनी चाहिए 2019 और 2020 ने सब कुछ सिद्ध कर दिया किं किसी का पैसा धन दौलत काम नहीं आया आपकी उदारता दयालता करुणा ही काम आई इसलिए हमें उस सुप्रीम पावर को मानना व जानना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा जिसके साथ शिवबाबा है और जो शिव बाबा की शिक्षाओं को आत्मसात करते हैं उन पर दुख और तकलीफ नहीं आती है
Comments
Post a Comment