जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना करने पर आप संक्रमण से दूर रह सकते हो -डॉ एमपी सिंह

उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र यादव के दिशा निर्देशानुसार कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने लघु सचिवालय सेक्टर 12 के सरल केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि निम्नलिखित लक्षण आने पर आपको समझ जाना चाहिए की संक्रमण आपके पास आ चुका है
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि ओमीक्रोम के मरीजों में संक्रमण होने के 2 से 5 दिन के बाद निम्नलिखित लक्षण नजर आ जाते हैं और यह लगभग 5 दिनों तक रहते हैं लेकिन घबराना नहीं चाहिए किसी भी नजदीकी अस्पताल मैं जाकर आरटी पीसीआर चेक कराना चाहिए तथा डॉक्टर के दिशा निर्देशानुसार मेडिसन लेते रहना चाहिए लक्षण निम्न प्रकार हैं 
सिर दर्द ,नाक बहना, थकान , गले में खराश,  खांसी, कर्कश आवाज, ठंड लगना ,बुखार, चक्कर आना, ब्रेन फोग ,सुगंध बदल जाना, आंखों में दर्द होना ,मांसपेशियों में तेज दर्द होना, भूख ना लगना ,सुगंध महसूस ना होना, छाती में दर्द होना, ग्रंथि में सूजन आ जाना, कमजोरी आ जाना, त्वचा पर धब्बे पड़ जाना आदि 
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि उक्त लक्षण यदि आपको दिखाई पड़ते हैं तो लोगों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए, गले नहीं लगना चाहिए, विवाह शादी में नहीं जाना चाहिए, भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए, मास्क लगाकर रखना चाहिए, बार-बार हाथों को साबुन और पानी से धोना चाहिए या सैनिटाइज करना चाहिए, नियमित डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए ,आइसोलेट हो जाना चाहिए, खान-पान ठीक रखना चाहिए, योग व व्यायाम करना चाहिए, मनपसंद पुस्तकों को पढ़ना चाहिए ,घर में रहकर आराम करना चाहिए I किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए 0129 222 1000 तथा 98105 66 553 पर संपर्क कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh