सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन के आवश्यक तौर तरीके अपनाने चाहिए -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं यह घटना निंदनीय अशोभनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है अधिकतर भारतवासी जानते हैं कि भारत हिंदूवादी सोच का देश है और अधिकतर लोग देवी-देवताओं में विश्वास रखते हैं इसीलिए नव वर्ष मनाने के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना करने जाते हैं ताकि नए वर्ष में कोई दुख तकलीफ उनके ऊपर ना आए और रुके हुए काम बन जाए लेकिन होता क्या है अधिकतर ऐसे हादसे होते रहते हैं जिनमें किसी का बेटा किसी की बेटी किसी की बहू किसी की मां किसी की पत्नी हादसों में अपनी जान खो बैठते हैं इसलिए डॉ एमपी सिंह का कहना है कि भगदड़ मचने के कारणों की गहन जांच होनी चाहिए और जांच में पाए गए तथ्य पर कार्य करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दुर्घटना ना हो डॉ एमपी सिंह का कहना है कि सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन के आवश्यक तौर तरीकों को अपनाना चाहिए किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए हर प्रकार की सुरक्षा मुहैया कराने चाहिए क्योंकि घटनाओं में केवल लोगों की जान ही नहीं जाती है बल्कि उनकी दुनिया भी उजाड़ जाती है और देश की छवि पर भी बुरा असर पड़ता है सरकार आर्थिक मदद तो कर देती है लेकिन मानव की भरपाई नहीं हो पाती है डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर लोग जल्दबाजी में होते हैं इसलिए कई बार नियमों को ताक पर रख देते हैं और जान की परवाह भी नहीं करते हैं ऐसे लोगों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि हमें अनुशासन और संयम का परिचय देना चाहिए एक दूसरे से आगे निकलने की आपाधापी में अपनी जान को नहीं गवाना चाहिए  लाइन में चलने और खड़े होने से इस परेशानी से बचा जा सकता था लेकिन कहीं ना कहीं इन घटना दुर्घटनाओं के लिए सरकार ही नहीं बल्कि हम स्वयं भी जिम्मेदार हैं अधिक पढ़ाई लिखाई करने का फायदा तब है जब हम अपनी जागरूकता का परिचय दें हम स्वयं नियमों की पालना करें और अन्य लोगों को नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें हुड़दंग बाजी से बचें

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा