ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के लिए सुझाव और सावधानियां डॉ एमपी सिंह
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि डिजिटल शिक्षा खतरे से खाली नहीं है वर्तमान समय में माता-पिता बच्चे के लिए एकमात्र सहायता प्रणाली है इसके लिए माता-पिता को इन्नोवेटिव तरीकों को सीखना और अपनाना चाहिए
डिजिटल प्रणाली का सही सदुपयोग करने पर डिजिटल शिक्षा अति उत्तम है लेकिन आजकल उक्त प्रणाली का दुरुपयोग अधिक हो रहा है इसके लिए हर माता-पिता को सचेत रहना चाहिए
अधिकतर बच्चे माता पिता के व्यवहार और उनकी आदतों को ही अपनाते हैं इसलिए हमें दूरदर्शिता पर कार्य करना चाहिए
आप बच्चों के आस-पास हो तो डिजिटल उपकरणों का बहुत अधिक उपयोग न करें
बच्चों की इस बात पर ध्यान दें कि वह आपको क्या बताना चाहते हैं
बच्चों के साथ होने पर उनसे परस्पर संवाद करें
खाने का समय खेलने का समय ड्राइविंग के समय डिजिटल फ्री रहे
संवाद के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते समय नम्रता और शिष्टाचार अपनाएं
जब बच्चे आपसे डिजिटल तकलीफों के बारे में बात करने की कोशिश करें तो उन्हें सुने बिना किसी आलोचनात्मक या एक तरफा निर्णय के उनकी बातों का सम्मान करें
संभावित समाधान पर पहुंचे और मेंटरशिप की पेशकश करने के विभिन्न तरीकों को अपनाएं
बच्चों से बात करते समय सकारात्मक उत्साह वर्धक और प्रेरक दृष्टिकोण रखें
आवश्यकता से अधिक प्रतिक्रिया अथवा उत्तर देने की बजाय शांत रवैया अपनाएं
प्रतिदिन अपने बच्चों को कुछ समय अवश्य दें
संकट की स्थितियों से निपटने के लिए बच्चों में आत्मविश्वास भरे
उनके विश्वास को बनाए रखें और सार्थक विचार प्रदान करें
बच्चे की उदासीनता और मनोदशा में बदलाव को समझें वह चुप क्यों है खाना क्यों नहीं खा रहा है किसी से बात क्यों नहीं कर रहा है समय पर क्यों नहीं सो रहा है उक्त सभी बातों को जानने की कोशिश करें और बच्चे की संपूर्ण गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें
डिजिटल लत का लगना ठीक नहीं है
मौखिक वार्तालाप ठीक होना चाहिए यदि बच्चा किसी संगति में या गलत गतिविधि में संलिप्त है तो उसका छुपकर अवलोकन करें और बच्चे को महसूस ना होने दें
बच्चे की आदतों की निगरानी करें
बच्चे की ऑनलाइन गेमिंग पर विशेष ध्यान दें
बच्चे के उचित और अनुचित व्यवहार पर गौर करें
Comments
Post a Comment