अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ मैं सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया डॉ एमपी सिंह
14 फरवरी 2022 को अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद के सहयोग से पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा आईपीएस के आदेशानुसार 8 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह मनाया गया अग्रवाल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कृष्णकांत के संरक्षण में साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं नारा लेखन कविता पाठ संभाषण प्रश्नोत्तरी निबंध लेखन पोस्टर निर्माण नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए जिसमें लगभग 1200 स्टेशन हुए और 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर एसीपी हेड क्वार्टर संदीप मोर मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ एमपी सिंह विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित रहे अग्रवाल महाविद्यालय के संयोजक डॉ प्रवीण गुप्ता तथा सह संयोजक डॉ संजीव गुप्ता ने बताया की पोस्टर मेकिंग में बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर से शिवानी कौशिक प्रथम बीएससी मैथ ऑनर्स थर्ड ईयर से हेमलता भाटी द्वितीय एमएससी मैथ सेकंड ईयर से मीनाक्षी तृतीय रहे स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स द्वितीय वर्ष वंदना वत्स एमएससी मैथ्स द्वितीय वर्ष सोनिया द्वितीय बीकॉम सीए फर्स्ट ईयर साक्षी यादव तृतीय रहे वाद विवाद प्रतियोगिता में बीए फर्स्ट ईयर से सुजाता प्रथम बीएससी फिजिक्स थर्ड ईयर से सोनिया सेकंड m.a. इकोनॉमिक्स सेकंड ईयर से रीना चौधरी तृतीय रहे कविता पाठ में बीएससी फर्स्ट ईयर से राहुल प्रथम एम कॉम फर्स्ट ईयर से प्रीति दीक्षित द्वितीय बीकॉम सेकंड ईयर सीएम का तृतीय रहे निबंध प्रतियोगिता में बीए थर्ड ईयर से खुशी प्रथम बीए सेकंड ईयर प्रिया नेहरा द्वितीय m.a. इंग्लिश फर्स्ट ईयर से प्रियंका तृतीय रहे क्विज प्रतियोगिता में बीटेक थर्ड ईयर से अश्वनी कुमार प्रथम बीकॉम सेकंड ईयर से अंजलि डिमरी द्वितीय बीएससी फर्स्ट ईयर से रोनित मेहंदी रत्ता तृतीय रहे
Comments
Post a Comment