दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह - एमपी सिंह
24 फरवरी 2022 को पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार तथा सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी संदीप मोर एसीपी हेड क्वार्टर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 98 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 320 विद्यार्थी लाभान्वित हुए यह कार्यक्रम 19 फरवरी से 25 फरवरी 2022 तक मनाया गया जिसमें सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों तथा यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया रोड साइन प्रतियोगिता में पहली कक्षा से अमय पांडे हर्षिता अनीश प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 5 से हर्षिता प्रथम ऐश्वर्या पालीवाल द्वितीय तथा पूर्व शर्मा तृतीय रहे क्विज प्रतियोगिता में चौथी कक्षा के विद्यार्थी प्रथम तीसरी कक्षा के विद्यार्थी द्वितीय और पहली कक्षा के विद्यार्थी तृतीय रहे नाटक प्रतियोगिता में नवी कक्षा के विद्यार्थी प्रथम छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी द्वितीय और पहली से पांचवी के विद्यार्थियों की प्रस्तुति तृतीय रही इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सड़क पर लगे चिन्ह तथा प्रतीकों और यातायात के नियमों दुर्घटना के कारणों तथा दुर्घटना के बचाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की इस अवसर पर इंस्पेक्टर इंदु बाला तथा सब इंस्पेक्टर विजय यादव ने भी अपने विचार रखे विद्यालय की प्रधानाचार्य स्वरनांगिनी गुप्ता ने गुलदस्ता देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया उक्त कार्य में सेफ्टी के इंचार्ज सुरेंदर की अहम भूमिका रही
Comments
Post a Comment