स्वास्थ्य जांच शिविर में 32 लोगों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच -डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने सिविल डिस्पेंसरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिषेक पाराशर एल एम ओ डॉ अंजली शर्मा डेंटल डॉ भारती स्टाफ नर्स कविता का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया डॉ एमपी सिंह ने कहा कि मौसम में परिवर्तन होने के कारण अनेकों प्रकार की बीमारियां पनप रही मच्छरों का प्रकोप भी बहुत ज्यादा चल रहा है ठंडा गरम पीने से गला खराब हो रहा है मेले में खानपान ठीक ना होने की वजह से पेट का संक्रमण हो रहा है इससे बचाव के लिए हमें अपना खान-पान ठीक रखना चाहिए और योगा तथा मेडिटेशन नियमित रूप से करते रहना चाहिए इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और दैनिक दिनचर्या के लिए ऊर्जा बनी रहती है सिविल डिस्पेंसरी के चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाइजीन बहुत जरूरी है समय-समय पर नाक कान दांत ह्रदय और गले की जांच भी कराते रहना चाहिए और दैनिक दिनचर्या का विशेष ध्यान रखना चाहिए समय पर भोजन करना चाहिए और समय पर गहरी नींद लेनी चाहिए उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संरक्षक हिरदेश कुमार और उपाध्यक्ष राकेश कुमार आचार्य तथा सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों का विशेष सहयोग रहा
Comments
Post a Comment