एटमी युद्ध के नतीजे नागरिकों के लिए खतरनाक हो सकते हैं डॉ एमपी सिंह
रूस और यूक्रेन मैं चल रहे युद्ध के हालात को देखकर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि परमाणु बम हाइड्रोजन बम एटमी युद्ध के नतीजे नागरिकों के लिए अत्यधिक खतरनाक होते हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जब कोई भी बम फेंका जाता है तो बहुत तेज धमाका होता है जिससे कान फट जाते हैं और पृथ्वी हिलने लगती है चारों तरफ आग ही आग नजर आती है उस आग में लोग जल रहे होते हैं और संपदा जलकर नष्ट हो रही होती है कुछ भी प्रयोग करने लायक नहीं बचता है इसलिए हम सभी को सचेत होना चाहिए और इससे बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण लेना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि पहले भी हिरोशिमा और नागासाकी मैं इस प्रकार की तबाही देखी जा चुकी है गुजरे वक्त के साथ हादसों की याद इतिहास के पन्नों में दबकर रह जाती हैं फिर भी इन की पुनरावृत्ति होती रहती है
डॉ एमपी सिंह ने बताया की दुनिया में लगभग 15 हजार एट्मी बम है जिनके प्रयोग से पृथ्वी कई बार नष्ट की जा सकती है जिनका सबसे बड़ा भंडार रूस और अमरीका के पास है इनके दुष्परिणाम जानते हुए भी इनका निर्माण किया जा रहा है आखिर क्यों ?
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि राजनेताओं और सैन्य अफसरों को जंग के दौरान बचाने की हरसंभव तैयारी की जाती है और अपनी सुरक्षा के लिए उनको प्रशिक्षण भी दिया जाता है लेकिन आम लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है जोकि निराधार गलत है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि उक्त कार्य के लिए सिविल डिफेंस का गठन किया गया जिसमें आम लोगों को उनकी सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है सिखाया जाता है बम गिरने के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए अपनी रक्षा सुरक्षा कैसे करनी चाहिए इसलिए अधिक से अधिक लोगों को सिविल डिफेंस से जुड़ना चाहिए और उसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यदि कोई आग का गोला या तेज रोशनी नजर आए तो हमें उसकी तरफ देखना नहीं चाहिए क्योंकि उसके प्रभाव से हम अंधे हो सकते हैं जितनी जल्दी हो सके इतनी जल्दी किसी मकान में अपने आप को बंद कर लेना चाहिए क्योंकि बम फटने पर उसका रेडिएशन मीलों दूर तक जाता है जोकि अत्यंत घातक व विनाशकारी होता है इसलिए हमें अपने घर की लाइट भी नहीं जलाने चाहिए और कानों में रुई आदि लगा लेनी चाहिए किसी भी जरूरी काम के लिए घर से बाहर अधिक दूरी पर नहीं जाना चाहिए क्योंकि घर से बाहर निकलने पर रेडिएशन आपके कपड़ों पर या बालों पर जमा हो सकता है इसलिए कपड़ों को अतिशीघ्र उतार देना चाहिए और साबुन से बदन को साफ कर लेना चाहिए लेकिन बदन को रगड़ना नहीं चाहिए आंख नाक कान को बहुत ही सावधानी पूर्वक नाजुक तरीके से साफ करना चाहिए उतरे हुए कपड़ों को इंसान और जानवरों से दूर रखना चाहिए बालों में कंडीशनर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि रेडिएशन की वजह से कंडीशनर मैं बाल चिपक जाते हैं
लेखक डॉ एमपी सिंह ने स्वयं लिखित अनेकों पुस्तकें प्रकाशित की है जैसे सिविल डिफेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, रोड सेफ्टी ,,फर्स्ट एड, होम नर्सिंग, कोरोना से जंग ,,होम आइसोलेशन, घर पर रोगी की देखभाल कैसे करें आदि कुछ पुस्तकें नेट पर उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए 9810566553 पर संपर्क कर सकते हैं और www..drmpsingh.comपर खोज सकते हैं
Comments
Post a Comment