आपदाओं में होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए पूर्व अभ्यास जरूरी है -डॉ एमपी सिंह
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में 19 मार्च से अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला सरकार द्वारा लगाया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं इसमें लाखों दर्शक देश विदेश से देखने व घूमने फिरने आते हैं इसलिए घटना दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है घटना दुर्घटनाओं में होने वाले संभावित नुकसान को कम करने के लिए पूर्वाभ्यास का होना बहुत जरूरी है जिसके तहत 16 मार्च 2022 को जितेंद्र यादव आईएएस उपायुक्त फरीदाबाद के मार्गदर्शन में सूरजकुंड परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग ,रेडक्रॉस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस अन्य विभाग भाग लेंगे तथा पूर्व निर्धारित कार्य करके दिखाएंगे
डॉ एमपी सिंह ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला मैं देश विदेश के लोग आते हैं जिन की बोली और भाषा भी अधिकतर लोग समझने में असमर्थ होते हैं ऐसी स्थिति में अप्रिय घटना घटने के चांस ज्यादा होते हैं धक्का-मुक्की होने की वजह से लोग गिर जाते हैं और गंभीर चोटें आ जाती हैं कई बार शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी घटना भी हो जाती है कई बार शरारती तत्व मेले में प्रवेश कर जाते हैं और झगड़े को जन्म दे देते हैं जिसमें जान माल का खतरा हो सकता है उक्त सभी से निपटने के लिए बचाव पक्ष में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है ताकि समय रहते स्थिति परिस्थिति पर काबू पाया जा सके और नुकसान से बचा जा सके
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के पूर्वाभ्यास सभी विभागों के तालमेल को चेक करने के लिए किए जाते हैं तथा किस विभाग की कितनी तैयारी है और कितनी तैयारी करने की आवश्यकता है इस को जांचा व परखा जाता है इसमें क्विक रेस्पॉन्स टीम बनाई जाती हैं ताकि आगजनी घटनाओं पर काबू पाया जा सके घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल पहुंचाया जा सके भीड़ भाड़ को हटाने के लिए बैरिकेड लगाए जा सके लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जा सके टूटे हुए रास्तों की बजाए आपातकालीन रास्तों का निर्माण किया जा सके फंसे हुए लोगों की तलाश की जा सके और कम से कम समय में हौसला देते हुए निकाला जा सके सही सूचना जन जन तक पहुंचाई जा सके राहत कार्य अति शीघ्र किया जा सके राहत सामग्री संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाई जा सके
Good news sir ji👍🙏
ReplyDelete