पलक झपकते ही काबू में होगा दुश्मन -डॉ एमपी सिंह
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में स्पेशलाइज्ड वीपन एंड टैक्टिक्स टीम को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की टीम के स्पेशल कमांडो पलक झपकते ही दुश्मन को काबू में कर लेंगे इसलिए मेले में आने से पहले दुश्मन को सौ बार सोचना पड़ेगा
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस टीम का गठन 1960 में अपराधियों के हिंसक टकराव को संभालने के लिए, आतंकवादियों पर काबू पाने के लिए, दंगा नियंत्रण करने के लिए, उच्च जोखिम गिरफ्तारी के लिए ,बंधक बचाव हेतु ,संदिग्धों के खिलाफ मोर्चाबंदी करने हेतु, भारी हथियारों से लैस अपराधियों को पकड़ने हेतु किया गया था
डॉ एमपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि है यह टीम सैन्य प्रकार के हार्डवेयर से लैस होती हैं इनके पास सब मशीनें, हमला राइफल ,दंगा शार्टगन ,स्पाइनल राइफल, दंगाबंदूक, दंगानियंत्रक एजेंट धुआ, अचेत हाथगोले, होते हैं इसके अलावा शरीर कवच, बैलिस्टिक ढाल, प्रवेश उपकरण, बख्तरबंद वाहन, थर्मल नाइट विजन डिवाइस, मोशन डिटेकटर आदि भी होते हैं इसलिए गलत मानसिकता के लोग सचेत हो जाएं और अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में किसी भी प्रकार की गलत हरकत करने के बारे में सोचें भी नहीं गलत मानसिकता के लोग उपद्रवी, आतंकवादी ,दंगा फसाद करने वाले, चोरी जारी करने वाले ,लड़ाई झगड़ा करने वाले, बहन बेटियों को छेड़ने वाले ,मेले में बदमाशी करने वाले और मेले को बदनाम करने वाले हरियाणा पुलिस के कमांडो से बच नहीं पाएंगे
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस टीम के सदस्य विशेष हथियार से सुसज्जित और रणनीतिकार होते हैं जो किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी के नियमित कर्तव्यों का पालन करते हैं और अधिकतर समय जासूस के रूप में बिताते हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया की स्वेट अधिकारी होना आमतौर पर गहन प्रशिक्षण का संकेत करता है यह एंटी टेररिज्म से निबटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं से निबटने के लिए सक्षम होते हैं आमतौर पर नागरिकता और कानूनी व्यवहार को बनाए रखते हैं
Good work sir ji
ReplyDelete