डीएवी स्कूल एनआईटी में किया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन- डॉ एमपी सिंह
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार एसीपी हेड क्वार्टर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने डीएवी स्कूल एनआईटी 3 में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जिसके तहत अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई तथा 22 मार्च 2022 को एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें 415 विद्यार्थियों ने भाग लिया उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अविलंब गोल्डन आवर के दौरान जनहित में नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने बारे जागरूक किया गया और सेमिनार के दौरान यह भी अवगत कराया कि घायल व्यक्तियों के संबंध में पुलिस या डॉक्टर द्वारा आपसे अनावश्यक प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन अमूल्य है इसलिए हमें इस जीवन को सड़क हादसे में नहीं गुजारना चाहिए बल्कि इससे नेक और पुनीत कार्य करने चाहिए हमें चोरी छुपे घरेलू वाहनों को सड़क पर नहीं निकालना चाहिए क्योंकि दुर्घटना कभी भी कहीं भी किसी के साथ भी घट सकती है और अपने द्वारा किए कृत्य के लिए पछताना पड़ सकता है हमें अपने स्कूल के नियमों की पालना करनी चाहिए तथा माता-पिता के द्वारा कही हुई बातों पर चलना चाहिए उसमें हर विद्यार्थी की भलाई होती है
डॉ एमपी सिंह ने कई उदाहरणों के द्वारा विद्यार्थियों को समझाया कि जो विद्यार्थी 18 साल से कम उम्र में वाहन लेकर सड़क पर निकलते हैं जिनको सड़क और यातायात के नियमों की जानकारी नहीं होती है वह असल में मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं या दुर्घटना ग्रस्त होकर अनेकों प्रकार की परेशानियों से जूझते रहते हैं कई बार विकलांग भी हो जाते हैं इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति दहिया ने गुलदस्ता देकर डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया तथा विद्यालय की काउंसलर श्रीमती आंचल ने आभार व्यक्त किया
Comments
Post a Comment