स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किया आवाहन -डॉ एमपी सिंह

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद के आदेशानुसार मुख्यालय के पत्र क्रमांक 112sveep/elec-2022/1ae-1215 दिनांक 22:03 2022 के द्वारा सूचित किया जाता है कि मुख्य निर्वाचन आयोग ने प्रतियोगिता में  भाग लेने तथा प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 कर दी है इसलिए सभी बीएलओ ,सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी स्थानीय संस्थानों की सभी स्थानीय कर्मचारी जैसे बैंक, डाकघर, अस्पताल, रेलवे, शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी और स्कूलों ,कॉलेजों, विश्वविद्यालय व अन्य संस्थानों -प्रतिष्ठानों के छात्रों द्वारा अपना पंजीकरण कराने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय ने यह निर्देश दिए हैं कि संबंधित जिला स्वीप नोडल अधिकारी एडीसी व स्वीप के कोऑर्डिनेटर सकारात्मक रूप से कार्यों का संज्ञान लेकर दैनिक प्रगति रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भिजवाए 
 अतिरिक्त उपायुक्त के आदेशानुसार इलेक्शन तहसीलदार ने सभी को सूचित किया है कि क्विज प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंगप्रतियोगिता ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, गाना प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दी है जिसके लिए पहले से ही डॉ एमपी सिंह स्वीप के कोऑर्डिनेटर अधिकृत हैं अधिक जानकारी के लिए डॉ एमपी सिंह से 98105 66553 पर संपर्क कर सकते हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर जीतने वाले प्रतिभागियों को एक लाख तक के केस प्राइस जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए जाएंगे इसलिए अच्छी तैयारी के साथ ही अपनी परफॉर्मेंस भेजने की कृपा करें प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को अपना पंजीयन आयोग की वेबसाइटhttps ://ecisveep. nic.in/contest/ पर करना है प्रविष्टि आयोग को ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.inपर भेजी जा सकती है 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी तथा मौलिक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद, सभी सरकारी गैर सरकारी विभागों के अध्यक्षों, जिला फरीदाबाद के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ,सभी बहूतकनीकी संस्थानों के निदेशकों ,सभी सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्य ,सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को जिला प्रशासन के द्वारा मेल भी कर दी गई है और जिला लोक संपर्क अधिकारी फरीदाबाद को जिला के केबल, टीवी चैनलों पर व स्थानीय अखबारों में न्यूज़ के रूप में प्रेस नोट प्रकाशित करने के लिए इस कार्यालय के पत्र क्रमांक निर्वाचन 2022/144 के द्वारा निर्देशित कर दिया गया है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा