नई शिक्षा नीति को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी -डॉ एमपी सिंह
देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने शिक्षा नीति में हुए परिवर्तन को बताया कि
5 साल तक फंडामेंटल तैयारी होगी जिसमें
4 साल का बच्चा नर्सरी में
5 साल का जूनियर केजी
6 साल का सीनियर केजी
7 साल का पहली
8साल का दूसरी कक्षा में दाखिला प्राप्त कर सकता है
3 साल का प्रीपेटरी तैयारी होगी जिसमें
9 साल का बच्चा तीसरी
10 साल का चौथी
11 साल का पांचवी कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकता है 3 साल का कार्यकाल मिडिल का रहेगा जिसमें
12 साल का बच्चा छठी में
13 साल का सातवी
14 साल का आठवीं कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकता है
4 साल का कार्यकाल सेकेंडरी का रहेगा जिसमें
15 साल का विद्यार्थी नवी
16 साल का एसएससी
17 साल का ऐफवाईजेसी
18 साल का एसवाईजेसी में प्रवेश प्राप्त कर सकता है खास बातें कुछ इस प्रकार हैं
केवल 12वीं कक्षा में ही बोर्ड परीक्षा होगी
एमफिल बंद होगा
कॉलेज की डिग्री 4 साल में होगी
5 + 3 + 3 + 4 का फार्मूला होगा लागू
अब पांचवी तक के विद्यार्थियों को मातृभाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्रभाषा में भी पढ़ाया जाएगा
नौवीं से बारहवीं तक सेमेस्टर के रूप में परीक्षाएं ली जाएंगे
ग्रेजुएशन के पहले साल पास करने पर सर्टिफिकेट कोर्स मिलेगा दूसरी साल पास करने पर डिप्लोमा और तीसरी साल पास करने पर डिग्री मिलेगी उन छात्रों के लिए जिन्होंने हायर एजुकेशन नहीं लेनी है है
हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी
नई शिक्षा नीति के तहत कोई भी छात्र अब एक कोर्स के बीच में दूसरा कोर्स कर सकता है लेकिन पहले कोर्स की सीमित समय के लिए ब्रेक लेना पड़ेगा
सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थाओं के लिए एक समान नियम होंगे
Comments
Post a Comment