अंजुमन इस्लामिया हाई स्कूल मैं मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह -डॉ एमपी सिंह
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेश अनुसार एसीपी हेड क्वार्टर संदीप मोर के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने राजा गार्डन स्थित अंजुमन इस्लामिया हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यह सप्ताह 1 मार्च 2022 से 7 मार्च 2022 तक मनाया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग स्लोगन राइटिंग रंगोली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता और गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनके परिणाम इस प्रकार है पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 5 की अयान प्रथम आलिया बेबी द्वितीय अलीना तृतीय स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 3 की इनाया प्रथम इरम द्वितीय जिकरा तृतीय रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के छात्र गौरव इरशाद अंसारी प्रियंका अंजलि प्रथम कक्षा आठवीं से गुलनाज इकरा मंसूरी नवरा खुशनुमा द्वितीय भाषण प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की सुरैया खातून प्रथम आठवीं कक्षा से इकरा मंसूरी द्वितीय आठवीं कक्षा से गुलनाज तृतीय गीत प्रतियोगिता में नवी कक्षा से इलमनुस शहनाज सुहाना प्रथम तथा दसवीं कक्षा से सुरैया खातून आलिया परवीन द्वितीय रहे सड़क सड़क सुरक्षा के अंतिम दिन सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर सेमिनार का आयोजन डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया जिससे 321 बच्चे तथा अध्यापक लाभान्वित हुए कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अली हसन जी ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि हम पुलिस प्रशासन के साथ हैं और यह कार्य अत्यंत सराहनीय है
Comments
Post a Comment