जागरूकता और जिम्मेदारी ही बचा सकती है कोविड-19 की चौथी लहर से -डॉ एमपी सिंह

कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर व चीफ वार्डन सिविल डिफेंस तथा विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कोरोना पाबंदियों के चलते लगभग 2 साल से सभी स्कूल बंद थे लेकिन अब खुल गए हैं 2 साल के बाद बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है वह अपने मित्रों से मिलकर बेहद प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 2 साल से बच्चे ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे अब स्कूल खुलने पर माता-पिता और अभिभावक सभी बेहद प्रसन्न है अधिकतर बच्चे स्कूल जाने के लिए बहुत ही आतुर व उत्साहित हैं लेकिन हमें भूलना नहीं चाहिए कि अभी कोरोना गया नहीं है दिन प्रतिदिन कोरोना के केस दिल्ली एनसीआर में बढ़ते नजर आ रहे हैं लेकिन घबराए नहीं हतोत्साहित भी ना हो कोरोना से बचाव हेतु भारत सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते रहे I 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अगर आपके बच्चे को जुखाम बुखार कॉमन कोल्ड व अन्य संक्रामक रोग है तो बिल्कुल अपने बच्चे को स्कूल ना भेजें क्योंकि दूसरे विद्यार्थी भी संक्रमित हो सकते हैं
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कोरोना से जुड़े कुछ संक्रमण दिखाई पड़ सकते हैं जैसे बुखार आना, लगातार खांसी रहना, छाती में दर्द होना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, स्वसन तंत्र में दिक्कत, खांसने पर भोंकने जैसी आवाज का निकलना, श्वास नली के आसपास सूजन आ जाना ,खाने का स्वाद नहीं आना, किसी भी प्रकार की महक नहीं आनी, उल्टी दस्त का होना, त्वचा पर चकत्ते  पड़ जाना ,बार-बार बेहोशी का होना ,शरीर का पीला पड़ जाना ,त्वचा -पेट और नाखून का नीला  पड़ जाना आदि
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि उक्त चिन्ह और लक्षण दिखाई पड़ने पर बिल्कुल भी घबराए नहीं अपने फैमिली डॉक्टर से सलाह लें या मार्गदर्शन के लिए 98105 66553 पर संपर्क करें अधिकतम जानकारी के लिए जिला प्रशासन फरीदाबाद की हेल्पलाइन नंबर 0129 2221000 पर संपर्क करें लेकिन उक्त लक्षणों वाले विद्यार्थी को स्कूल ना भेजकर घर पर ही उसकी देखरेख करें और स्वास्थ्यवर्धक भोजन प्रदान करें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ,वेंटिलेटेड और वातानुकूलित कमरे में रखें I 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh