गर्ल्स साइबर क्राइम ले सकता है जान आम आदमी की -डॉ एमपी सिंह

हकीकत का बयां करते हुए देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री  दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने जनहित और राष्ट्रहित में यह संदेश दिया है 
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि लंबे समय से अधिकतर लड़कियां गलत आईडी बनाकर हाय और हेलो लिख कर भेजती हैं जिसका जवाब मानवता के नाते से सभी को देना होता है लेकिन जवाब देना कई बार भारी पड़ जाता है
 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कुछ लड़कियां असभ्य और अश्लील होती हैं जिनका प्रोफेशन लोगों को ब्लैकमेल करना और धन ऐठना होता है अपना नंगा शरीर दिखा कर उस व्यक्ति को नंगा करने के लिए मजबूर कर देती हैं जो कि आम आदमी की सोच से परे होता है जब तक समझ आता है तब तक सब कुछ लुट चुका होता है इसलिए सभी युवाओं और वयस्कों से अनुरोध है कि अनजान व्हाट्सएप कॉलिंग पर जवाब ना दें और फंसे नहीं 
उक्त विषय पर डॉ एमपी सिंह ने काफी रिसर्च की है पुलिस विभाग, प्रशासन के अधिकारी, समाजसेवी, किसान, मजदूर ,जबान , युवा ,पढ़े- लिखे, अनपढ़, ग्रामीण, शहरी छोटे- बड़े ,अमीर- गरीब सभी इसके शिकार हो रहे हैं लेकिन कुछ लोग बुद्धि और विवेक के कारण बच जाते हैं और कुछ पैसे देकर अनुभव हासिल करते हैं क्योंकि उनके पास कोई और उपाय नहीं बचता है
 डॉ एमपी सिंह क्या कहना है एक व्यक्ति के पास वीडियो कॉलिंग आती है और वह लड़की उसके साथ रोमांस करने का आग्रह करती है और स्वयं शुरूवत कर देती है कई बार वह व्यक्ति उस लड़की के झांसे में आ जाता है और अपने कपड़े भी उतार देता है लेकिन कई बार वह उसके झांसे में नहीं आता है लेकिन फिर भी अपनी अटैच वीडियो उस व्यक्ति के पास भेज देती है और कहती है कि इसे सोशल मीडिया पर अपडेट कर रही हूं यदि डिलीट चाहते हो तो इतने पैसे दे दो वह व्यक्ति अत्यंत परेशान हो जाता है और सुसाइड कर लेता है क्योंकि अपनी बात को वह किसी से कह नहीं पाता है अपनी बेइज्जती महसूस करता है लेकिन उस लड़की का कुछ नहीं बिगड़ता है ऐसे केस अनेकों घटित हो रहे हैं इसलिए हमें सावधान व सचेत रहने की जरूरत है
 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति के पास किसी अनजान नंबर से फोन आता है वार्तालाप होती है और खाने पीने के लिए किसी होटल पर आमंत्रित हो जाते हैं वहां पर ओयो में चले जाते हैं और बाद में रेप केस लगाने की धमकी देकर पैसे एठने की कोशिश की जाती है ऐसे हनी ट्रैप के अनेकों केस घटित हो चुके हैं जिसमें पुलिस विभाग भी कुछ नहीं कर पाती हैं क्योंकि किसी व्यक्ति के कहने पर यदि वह f.i.r. दर्ज कर भी लेते हैं तो उस नंबर का कोई अता पता नहीं होता है और अपराधी तक पहुंचना असंभव सा हो जाता है इस प्रकार की घटनाएं लगभग साथ 8 साल से देखने में आ रही है जिसमें लाखों लोग ऐसी घटनाओं के शिकार हो चुके हैं कुछ वयस्क और युवा इस प्रकार की घटनाओं के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं समझ नहीं आता है इस प्रकार की घटनाओं पर रोक कैसे लगाई जाए क्योंकि  अपोजिट सेक्स आकर्षण का केंद्र होता है और अधिकतर लोग बिना किसी गलती के इस प्रकार के षड्यंत्र के शिकार हो जाते हैं ऐसे षड्यंत्रों से बचने के लिए इस आर्टिकल को लिखा गया है ताकि इस प्रकार की घटनाओं से निजात मिल सके यदि किसी के साथ ऐसा घटित हो जाता है तो पुलिस को सूचित अवश्य करें या अपने किसी मित्र को अवश्य बताएं कोई ना कोई समाधान अवश्य मिल जाएगा जान देने की जरूरत नहीं है
 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अनेकों महिलाएं अपनी मजबूरी दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करती  हैं और बाद में उस व्यक्ति को इतना मजबूत कर देती हैं कि वह सही और गलत में अंतर नहीं कर पाता है क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए फैसला नहीं ले पाता है
 उक्त घटनाओं को देखकर डॉ एमपी सिंह असमंजस में है और समझ नहीं आ रहा है कि लड़कियां इस प्रकार का कृत्य क्यों करती हैं क्या उनके भाई-बहन माता-पिता नहीं होते हैं यदि उनके पिता और भाई पर कोई लड़की इस प्रकार का केश या आरोप लगा दे  तो कैसा लगेगा I  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि गुजर बसर करने के लिए अनेकों प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं लेकिन ऐसे रास्ते पर चलकर शरीर को नंगा दिखाकर नासमझ को फंसा कर ब्लैकमेल करना उचित नहीं है क्योंकि कर्म प्रधान होता है जो जैसे कर्म करता है उसको उसका फल अवश्य भोगना होता है कोई दूसरे के किए गए कार्य का फल नहीं भोगता है उक्त प्रकार के केसों में कोई भी व्यक्ति जब पीड़ित होता है तो उसके दिल से बद दुआ निकलती हैं जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष परिणाम  भुगतना ही पड़ता है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा