सड़क हादसे से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ता है इसलिए सड़क हादसों को कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने सड़क हादसों को देखते हुए गहरी चिंता प्रकट की है और कैसे कम किए जाएं उसके बारे में अपने सुझाव दिए हैं 
1.वाहनों की फिटनेस टाइम टाइम पर कराते रहना चाहिए
 2.सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना चाहिए
 3.ड्राइविंग लाइसेंस स्वयं बनवाना चाहिए
 4.प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण सही तरीके से प्राप्त करना चाहिए 
5.वाहन चलाने का प्रशिक्षण सही तरीके से प्राप्त करना चाहिए
 6.नींद की अवस्था में वाहन नहीं चलाना चाहिए
 7.नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए
 8.वाहन चलाते समय रेडियो नहीं सुनना चाहिए,टीवी नहीं देखना चाहिए, मोबाइल पर बातें नहीं करनी चाहिए, व्हाट्सएप और फेसबुक नहीं चलानी चाहिए, मेल नहीं करनी चाहिए ,फोन नंबर नहीं मिलाने चाहिए, साथ में बैठे लोगों से भी बातें नहीं करनी चाहिए .
9.पैदल चलते समय हेडफोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए
 10.पैसेंजर वाहन में सामान नहीं धोना चाहिए 
11.मालवाहक वाहन में पैसेंजर नहीं बैठाने चाहिए
 12.सड़क पर उपयुक्त मात्रा में चिन्ह और प्रतीक लगे होने चाहिए 
13.सड़क का प्रयोग करने वालों के साथ पुलिस का रवैया ठीक होना चाहिए
 14.ऑटो चालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण होना चाहिए
15. नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए 
16.वाहन को उचित स्थान पर ही पार करना चाहिए
 17.वाहन के वाइपर ठीक से काम करने चाहिए
 18.इंडिकेटर तथा होरन  ठीक होने चाहिए
 19.गाड़ी का तेल पानी समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए 
20.वाहन को मोड़ते समय ब्लाइंड मोड नहीं लेना चाहिए
 21.निर्धारित गति सीमा में ही अपना वाहन चलाना चाहिए
 22.वाहन चलाते समय दूसरे वाहनों से होड़ नहीं करनी चाहिए 
23.सड़क घेरकर नहीं चलना चाहिए 
24.अपनी लाइन में ही चलना चाहिए
 25.मुड़ने के लिए इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए
 26.अचानक ब्रेक नहीं लगाने चाहिए 
27.अपने वाहन को सड़क के बीचो बीच नहीं खड़ा करना चाहिए 
28.केला खाकर छिलका सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए
 29.वाहन से संबंधित सभी कागजात अपने पास रखने चाहिए 
30.दुपहिया वाहन पर हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए
 31.फोर व्हीलर में सीट बेल्ट अवश्य लगानी चाहिए
 32.अनियंत्रित गति से वाहन कभी नहीं चलाना चाहिए
 33.किसी भी टू व्हीलर पर किसी भी प्रकार का करतब नहीं दिखाना चाहिए 
34.आधुनिक यातायात के लिए सड़क ठीक होनी चाहिए
 35.सड़क पर रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए
 36.सड़क पर जल निकासी ठीक होनी चाहिए
 37.सड़क के बीच में पेड़ पौधे नहीं होने चाहिए 
38.लिंक रोड से जुड़ने के लिए उचित प्रावधान होना चाहिए
 39.सड़क हादसों को रोकने के लिए जन जागरण व प्रशिक्षण बेहद जरूरी है 
40.सड़क सुरक्षा का दायित्व हर नागरिक का है हम सभी को जिम्मेदारी के साथ अपने वाहन को चलाना चाहिए
41. सड़क हादसों को रोकने के लिए नियमों की पालना कठोरता से होनी चाहिए 
42.पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ होना चाहिए या ओवर ब्रिज होना चाहिए
 43.गति नियंत्रण के लिए ऑटोमेटिक सुविधा होनी चाहिए
 44.यातायात शिविरों का आयोजन होना चाहिए
 45.आवारा पशुओं के घूमने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए
 46.भारी वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश निषेध होना चाहिए
 47.सड़क किनारे एंक्रोचमेंट नहीं होनी चाहिए
 48.सड़क का रखरखाव ठीक ढंग से होना चाहिए
 49.ओवरटेकिंग करते समय विशेष एहतियात बरतने चाहिए 
50.किशोरों को वाहन नहीं देना चाहिए 
51.अश्लील चित्र या इश्तहार  सड़क किनारे नहीं लगाने चाहिए 
52.क्षमता से अधिक सवारी वाहन में नहीं बैठनी चाहिए
 53.ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए 
54.पुल तथा मीडियम की रेलिंग मजबूत होनी चाहिए
 55.वाहनों को टच  करते ही पावर ब्रेक लग जाए ऐसा समाधान होना चाहिए 
 56.यातायात नियमों की पालना मन से करनी चाहिए

 उक्त सुझाव डॉ एमपी सिंह के अपने स्वतंत्र सुझाव है उम्मीद है कि इन पर कार्य करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है अधिक जानकारी के लिए 9810566553 पर संपर्क कर सकते हैं
डॉ एमपी सिंह ने अनेकों पुस्तकों को जनहित और राष्ट्रहित में प्रकाशित किया है जिसमें सड़क सुरक्षा, प्राथमिक सहायता, ग्रह परिचर्या ,घर पर रोगी की देखभाल, कोरोना से जंग ,होम आइसोलेशन ,सफलता का रहस्य ,कैरियर चयन ,गणित जल्दी से कैसे सीखे, आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा आदि अनेकों पुस्तकों को प्रकाशित किया है कुछ पुस्तकें नेट पर उपलब्ध है
Www.drmpsingh.com

Comments

  1. Apke Kya kehne Sir, Big Salute to you, u r doing a lot for the society , God bless u always 💐🙏 Regards

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh