थारूराम आर्य कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय मैं चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान- डॉ एमपी सिंह

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देशानुसार चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने थारूराम आर्य कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर नुक्कड़ नाटक का सामूहिक गान छोटे बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य तथा क्विज प्रतियोगिता करके सभी को जागरूक करने का संदेश दिया इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जागरूकता के द्वारा ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है लेकिन यातायात नियमों की पालना हमें स्वयं से करनी होगी इसी विचार को लेकर आज उक्त विद्यालय में यह कार्यक्रम किया गया है ताकि विद्यार्थी पोस्टर मेकिंग गायन वादन नृत्य नाटक तथा भाषण मैं हिस्सा लेकर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सके और अन्य लोगों को भी  अपने ज्ञान से लाभान्वित कर सकें डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा की जाने अनजाने में छोटी सी गलती किसी भी परिवार को सोचने पर मजबूर कर सकती है इसलिए हमें अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को यातायात के नियमों की सीख देनी चाहिए और स्वयं भी नियमों की पालना करनी चाहिए फोर व्हीलर  चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगानी चाहिए टू व्हीलर चलाते समय सभी को आई एस आई मार्क का हेलमेट पहनना चाहिए तथा चटकनी अवश्य लगानी चाहिए नशे की हालत में सड़क का प्रयोग नहीं करना चाहिए निर्धारित गति सीमा से ऊपर अपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए उक्त कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई इस अवसर पर महिला थाना अध्यक्ष नेहा राठी ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव सुरक्षाकर्मी जगत सिंह सलीम अहमद अमित कुमार तथा संदीप मुख्य रूप से उपस्थित रहे विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण चुग ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बताया कि डिंपी दीपिका खुशी मुस्कान अंजलि कोमल वंशिका नैंसी कीर्ति ईसा डागर श्रेया कनिष्का हिमांशी सुहानी खुशी ने लघु नाटिका में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर छठी से आठवीं कक्षा के सैकड़ों विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें यलो टीम के सदस्य अनन्या साक्षी हर्षिता प्रथम ग्रीन टीम के सदस्य सानवी निकिता खुशी द्वितीय और रेड टीम के सदस्य कनिष्का जिया निष्ठा तृतीय रहे नौवीं से बारहवीं तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें रेड टीम के सदस्य वैष्णवी अपर्णा सुमेधा प्रथम यलो टीम के सदस्य दीक्षा मनीषा गीतांजलि द्वितीय ग्रीन टीम के सदस्य ईसा शिप्रा कोमल तृतीय रहे इस अवसर गायन प्रतियोगिता में अनेकों टीमों ने हिस्सा लिया लेकिन कीर्ति स्नेहा श्रेया कोमल शिवानी लक्ष्मी ममता प्राची प्रियांशी की टीम प्रथम रही इस अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधी थीम पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांशी दिशा गीतिका गणित का विशाखा नम्रता सानवी ईसा वसु कनिका कीर्ति खुशी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग में भाग लिया जिसमें मेघा खटाना प्रथम मेघा नगर द्वितीय खुशी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर इंस्पेक्टर नेहा राठी ने दुर्गा शक्ति एप तथा 112 नंबर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और समस्याओं के निदान हेतु अपने सरकारी नंबर को सार्वजनिक किया उक्त कार्यक्रम में लगभग 595 बालिकाओं ने भाग लिया

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा