बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं -डॉ एमपी सिंह

शांति और अहिंसा के दूत भगवान बुद्ध को नमन करते हुए बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि 
ज्ञान में असीम शांति है इसलिए ज्ञानी विज्ञानी और परोपकारी बनो
 किसी का दिल मत दुखाओ 
किसी की संपत्ति को मत हड़पो
 किसी की पीठ में छुरी मत मारो
 किसी की निंदा मत करो 
किसी की चुगली मत करो 
अपना काम ईमानदारी से करते रहो
 अपना आज का काम कल पर मत छोड़ो
 अच्छे लोगों का साथ रखो 
अच्छी किताबों को पढ़ो
 अच्छे महापुरुषों का जीवन परिचय जानो
 सत्य के मार्ग को अपनाओ
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है ना कोई अपना है ना कोई पराया है यह संपूर्ण संसार एक परिवार है सभी को अलग-अलग प्रश्न पत्र मिला हुआ है सभी अपने अपने प्रश्न पत्र को हल करने में लगे हुए हैं सभी की सोच अलग-अलग है सभी का ज्ञान भी अलग-अलग है लेकिन यह मृत्यु लोक हैं और भौतिकबाद की दुनिया में यहां पर हम सभी एक दूसरे का कर्ज उतारने के लिए आते हैं इसलिए हमें सद व्यवहार करना चाहिए सद आचरण करना चाहिए अच्छा बोलना चाहिए मीठा बोलना चाहिए और अच्छा कार्य करना चाहिए करुणा और दया का भाव रखना चाहिए मैत्री भाव रखना चाहिए ऊंच नीच और छुआछूत का भेदभाव नहीं करना चाहिए
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि मन वचन और कर्म से हमेशा अच्छा ही करने की कोशिश करें दुख तकलीफ आने पर घबराएं नहीं क्योंकि यह तो धूप छांव और दिन रात की तरह होते हैं कालचक्र है समय परिवर्तित होता रहता है सुख दुख में और दुख सुख में परिवर्तित होता रहता है लेकिन बैलेंस बना कर चलना चाहिए और बैलेंस को खराब नहीं करना चाहिए 
भगवान बुद्ध ने सारी दुनिया को करुणा और सहिष्णुता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया था हम सभी को भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए

Comments

  1. Ji, Gautam Buddha ji ke adershon ko aage generations tak pahunchane Mai apka bhi sarahniye yogdan hai. Great 🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh