आतंकी साए और आपदा के नुकसान से बचने हेतु की गई मॉक ड्रिल - डॉ एमपी सिंह

18 मई 2022 जितेंद्र यादव आईएएस उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
 जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में जान माल के नुकसान से बचा जा सके 
इस अवसर पर डीसीपी हेड क्वार्टर नितेश अग्रवाल आईपीएस बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे और कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया 
इस मॉक ड्रिल में थीम के नोडल अधिकारी एसडीम फरीदाबाद परमजीत चहल जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर गुरचरण सिंह की मुख्य भूमिका रही 
इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से फरीदाबाद स्थित पुलिस लाइन सेक्टर 30 मैं आतंकी हमले, हवाई हमले ,आत्मघाती हमले, रासायनिक हमले तथा आपदा के होने वाले नुकसान से बचने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि स्पेशल वीपंस एंड टैक्टिक्स यानी विशेष हथियार और रणनीति की टीम ने उच्च जोखिम भरे ऑपरेशन को संभालने के विभिन्न तरीके दिखाएं
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बहुमंजिला इमारतों ,घनी बस्तियों, सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों, विश्वविद्यालयों मैं हवाई हमले से बमबारी की जाती है जिससे इमारतें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और उसमें रहने वाले लोग इमारत में फस जाते हैं जिसके लिए आपदा प्रबंधन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त टीमें मौके पर पहुंचती हैं और राहत कार्य करती हैं 
जिसके लिए एसडीआरएफ, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस ,सिविल अस्पताल,  फायर विभाग की टीमों ने मिलजुल कर पूर्वाभ्यास किया 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आपदा के दौरान जिनका नुकसान होता है वह हायपर हो जाते हैं और चाकू या पिस्टल से बार कर देते हैं हायपर आक्रामक आक्रमण से बचने के विभिन्न तरीकों का पूर्वाभ्यास किया गया
 इस अवसर पर फरीदाबाद जिला के सभी डीसीपी, सभी एसीपी, सभी थानाध्यक्ष, एसीपी महेंद्र वर्मा, एसीपी दलबीर सिंह, एसीपी नरेंद्र, एसीपी देवेंद्र यादव ,सिविल डिफेंस से अधीक्षक अनिल कुमार ,सीडीआई ईश्वर सिंह, गुड़गांव के चीफ वार्डन मोहित शर्मा, रेड क्रॉस से अरविंद, दर्शन भाटिया, पीसी गॉड, सरोज बाला  ,एसडीआरएफ से जगदीश के नेतृत्व में बटालियन, सिविल अस्पताल से डिप्टी सीएमओ डॉ परीक्षित की टीम, होमगार्ड के जवान, मॉर्निंग हेल्थ क्लब के सदस्य ,सुखबीर के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने सामूहिक हिस्सा लेकर पूर्वाभ्यास को सफल बनाया 
कार्यक्रम में सभी विभागों ने प्रयोग में आने वाले सभी यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जिसका सभी अधिकारियों ने अवलोकन करके ज्ञान वर्धन किया

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh