पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करना जनहित और राष्ट्रहित में है -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह फरीदाबाद निवासी है सीटीआई पंचकूला मैं ट्रेनिंग देने के लिए इन्होंने फरीदाबाद से पंचकूला तक की यात्रा हरियाणा परिवहन की बस से तय करके सभी देशवासियों को संदेश दिया है 
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आजकल अधिकतर लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों में अकेले बैठकर यात्रा करते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और अधिक फ्यूल जलने से वायु प्रदूषण भी होता है इससे बचाव करने के लिए हम सभी को सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करना चाहिए 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि प्राचीन काल में मनुष्य के पास यातायात के साधन नहीं थे सभी पैदल यात्रा किया करते थे और सभी तंदुरुस्त रहते थे क्योंकि वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण का कहीं दूर दूर तक भी नामोनिशान नहीं था 
मध्य युग में यातायात के कुछ साधन आए जैसे बैलगाड़ी तांगा इक्का साइकिल आदि और लोग इनके प्रयोग से भी अत्यंत खुश थे किसी प्रकार का तनाव नहीं था
आधुनिक युग विज्ञान का युग बन गया जिसमें अलग-अलग मार्ग के लिए अलग-अलग साधन आ गए लेकिन फिर भी अधिकतर लोग दुखी हैं और अधिकतर लोग तनाव ग्रस्त जीवन यापन कर रहे हैं 
अधिकतर लोगों के पास पैसा भी आ गया जिसकी वजह से अधिकतर लोग मोटरसाइकिल स्कूटर कार आदि खरीदने लगे और थोड़ी दूरी के प्रयोग के लिए भी उक्त साधनों को अपनाकर टोर दिखाने लगे दूसरों से अपने आप को बड़ा समझने लगे हैं
कुछ लोग जलीय साधनों का प्रयोग करने लगे तो कुछ हवाई जहाज से हवा में उड़ने लगे और अपने आप को भगवान समझने लगे हैं
डॉ एमपी सिंह का कहना है की विज्ञान के द्वारा पैदा किए गए साधनों की जितनी सहूलियत है उतना नुकसान भी देखने में आ रहा है लिखी बात के भाव तो सभी को समझ में आ रहे होंगे
पहले  समय के लोग मजबूत और बीमारी से मुक्त मिलते थे लेकिन आज अधिकतर लोग कमजोर और बीमारियों से युक्त मिल रहे हैं इसलिए वह पैदल चलने में भी असमर्थ है 
खुली हवा में पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है लेकिन अधिकतम वाहनों की वजह से शुद्ध हवा भी नहीं मिल पा रही है 
शुद्ध हवा लेने के लिए भी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है और सारी कमाई अस्पतालों में डॉक्टरों के पास जा रही है 
यदि इनसे बचना है तो डॉ एमपी सिंह के द्वारा दिए गए संदेश को पालन करना होगा 
डॉ एमपी सिंह के द्वारा लिखित अनेकों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जैसे आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा ,नागरिक सुरक्षा, प्राथमिक सहायता, ग्रह परिचर्या ,कोरोना से जंग, होम आइसोलेशन, गणित जल्दी कैसे सीखे, सफलता का रहस्य, कैरियर चयन, प्रभावी बोलचाल के तरीके, बॉडी लैंग्वेज आदि

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh