जागरूकता बढ़ाने और भेदभाव को खत्म करने से ही दिव्यांगता को दूर किया जा सकता है -डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का मानना है कि दिव्यांगता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है दिव्यांगता को खत्म करने के लिए गैर सरकारी संस्थानों को वीणा उठाना चाहिए और स्लम बस्ती झुग्गी झोपड़ी आदि में जाकर लोगों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सहायक उपकरणों का उपयोग विकलांगों की शारीरिक सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा देता है और उनकी विकलांगता को कम करता है तथा विकलांग को स्वतंत्र बनाने में भी मदद करता है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सहायता उपकरणों की खरीद/ फिटिंग के लिए दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता योजना होती है जिसे एडिप योजना के नाम से जाना जाता है जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण से कार्य करता है यह कार्यकारी राष्ट्रीय संस्थान अर्थात कमपोजिट रीजनल सेंटर यानी सीआरसी होता है जिसके तहत ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, फ्रेम ,कान की मशीन, चश्मा आदि निशुल्क लाभार्थी को दिए जाते हैं जिसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और समाज कल्याण विभाग अपनी अहम भूमिका निभाता है इस दान शील काम में अन्य कोई भी गैर सरकारी संस्थान शामिल हो सकता है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि उक्त कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद के संयुक्त प्रयास से 24 मई 2022 से 29 मई 2022 तक जांच माप शिविर का आयोजन बल्लभगढ़ स्थित अग्रसेन भवन , सेक्टर 21d स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, तिगांव स्थित वृंदावन गार्डन, डबुआ कॉलोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज, सेक्टर 10 स्थित राजस्थान भवन मैं सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनो के सरल जीवन यापन करने हेतु तथा चलने फिरने और सुनने में सहयोग प्रदान करने वाले सहायक उपकरण देने हेतु जांच मां परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इसमें वही लोग फायदा ले सकते हैं जो वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष पूरे कर चुके हैं तथा जिनके पास बीपीएल कार्ड है तथा आय प्रमाण पत्र ₹15000 मासिक से कम होना चाहिए प्रत्येक लाभार्थी के पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड ,बैंक की पासबुक तथा राशन कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य होनी चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार के दिशा निर्देशानुसार एनआईटी स्थित ताऊ देवीलाल वृद्धआश्रम में बुजुर्गों की जांच डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में एलिम्को के पदाधिकारियों के द्वारा की गई जिसमें 38 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो पाया इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के संस्थापक मिस्टर बजाज ने डॉ सिंह को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और डॉ एमपी सिंह ने सभी बुजुर्गों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए और गुणवत्तापूर्ण भोजन खाने की सलाह दी ताकि सभी स्वस्थ रह सकें
इस अवसर पर लगभग 65 बुजुर्ग उपस्थित रहे जिनमें एक वयोवृद्ध 102 वर्ष के थे डॉ एमपी सिंह ने ताऊ देवीलाल वृद्ध आश्रम के संस्थापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ नेक और पुनीत कार्य कर रहे हैं जो अन्य लोगों के नसीब में नहीं है आपके इस नेक और पुनीत कार्य के लिए हम सभी नतमस्तक हैं
Comments
Post a Comment