कैसे बढ़ेगा इंडिया जाने डॉ एमपी सिंह के स्वतंत्र विचार

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजशास्त्री, दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि निम्नलिखित 40 सूत्रों/ टिप्सों पर अमल करने से इंडिया आगे बढ़ सकता है -
1.अपने प्रिय जनों के अलावा अपने देश के बारे में सोचना चाहिए 
2.अन्याय और अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए
 3.प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए
 4.जनकल्याण के हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए
 5.मातृभूमि की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ना चाहिए 
6.भेदभाव ,ऊंच- नीच, अस्पृश्यता  तथा छुआछूत के चक्कर में नहीं पड़ना  चाहिए
 7.शिक्षा व स्वास्थ्य को महत्व देना चाहिए 
8.गुणवत्तापूर्ण तथा रोजगार परक शिक्षा होनी चाहिए
 9.आपसी भाईचारे को बनाकर रखना चाहिए
 10.कर्म के मार्ग पर अग्रिम रहना चाहिए 
11.अपने समय को बेकार की बातों में बर्बाद नहीं करना चाहि
12.समय का सदुपयोग करना चाहिए
 13.किसी की चुगली और निंदा नहीं करनी चाहिए
 14.षड्यंत्र रच कर किसी का नुकसान नहीं करना चाहिए
 15.अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए
 16.अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ ईमानदारी से करना चाहिए 
17.सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाना चाहिए 18.चुनाव प्रणाली में खरीद-फरोख्त नहीं होनी चाहिए 19.योग्यता के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए
 20.शिक्षा सभी के लिए समान व मुफ्त होनी चाहिए 21.राज्यसभा में उन अनुभवी पढ़ें लिखें तजुर्बेकार शिक्षा शास्त्री, समाजशास्त्री, दार्शनिक, साहित्यकार, संगीतकार, पत्रकार, कलाकार आदि को लेना चाहिए जो चुनाव नहीं लड़ सकते हैं 
22.स्वतंत्र बोलने और लिखने पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए
 23.विपक्ष खत्म नहीं करना चाहिए
 24.राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए एकजुट होकर सभी को फैसले लेने चाहिए और समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए
 25.नगर निगम, नगर पालिका, पार्षद, जिला परिषद, पंच- सरपंच, विधायक और सांसदों की टिकट पर खरीद फरोख्त नहीं होनी चाहिए
 26.चुनाव के दौरान वोटर की बोट को खरीदने की प्रथा खत्म होनी चाहिए
 27.न्यायपालिका को स्वतंत्रता से निष्पक्षता से कार्य करना चाहिए 
28.न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहिए
 29.प्रार्थी की याचिका पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए
 30.पुलिस विभाग को प्रार्थी की सुननी चाहिए और उसकी दी हुई एप्लीकेशन पर कार्यवाही तुरंत करनी चाहिए
 31.हम सभी भारत वासियों को भारत सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों की पालना मन से करनी चाहिए
 32.खाली समय में अखबार पढ़ना चाहिए या जिन महापुरुषों ने आजादी दिलाने में अपना अहम योगदान दिया है उनकी जीवनी को बार बार पढ़ना चाहिए
 33.अपनी दिनचर्या ठीक रखनी चाहिए
 34.योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए
 35.स्वास्थ्य वर्धक भोजन करना चाहिए
 36.नशा व मादक पदार्थों से दूर रहना चाहिए
 37.अपने बुजर्ग माता पिता को वृद्धाश्रम नहीं छोड़ कर आना चाहिए 
38.दिव्यांग, असहाय ,मजबूर, बेसहारा आदि का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए 
39.सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को प्रार्थी का काम तुरंत कर देना चाहिए बार- बार चक्कर नहीं लग वाना चाहिए यदि प्रार्थी असमर्थ अशक्त असहाय दीन दुखी अशिक्षित व मंदबुद्धि का है तो उसकी मदद करनी चाहिए
 40.सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद की मॉनिटरिंग होनी चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh