शॉर्ट टर्म कोर्स से भी मिल सकती है अच्छी नौकरी -डॉ एमपी सिंह

आज फरीदाबाद के सेक्टर 20 बी के प्लॉट नंबर 21 मैं एपारल ट्रेंनिंग एंड डिजाइन सेंटर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा  कि शॉर्ट टर्म कोर्स में भी शानदार कैरियर बनाया जा सकता है शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 3 माह, 6 माह, 9 माह और 1 वर्ष की प्रतिभागी अपनी रूचि के अनुसार चुन सकता है और अपनी योग्यता के आधार पर अपना कैरियर बना सकता है 

डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आजकल स्किल बेस्ड जॉब का चलन बढ़ गया है और अधिकतर विद्यार्थी शॉर्ट टर्म कोर्स करके धन कमा रहे हैं तथा अधिकतर प्रतिभागियों ने अपने व्यापार भी स्थापित कर लिए हैं और दूसरे लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं 

डॉ एमपी सिंह का मानना है कि शार्ट टर्म कोर्स करने से ही देश के युवाओं की बेरोजगारी दूर हो सकती है अधिकतर घरों में आर्थिक तंगी के कारण अधिकतर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं जिसके कारण नौकरी भी नहीं मिलती है यदि ऐसे विद्यार्थी एटीडीसी सेंटर या आईटीआई से शॉर्ट टर्म कुछ कर लेते हैं तो चार 6 महीने के बाद ही 10 - 15 हजार की नौकरी शत प्रतिशत मिल जाती है जिससे घर की गुजर-बसर आसानी से हो जाती है और धक्के भी नहीं खाने पड़ते हैं इसलिए बेहतर यही है कि अति शीघ्र 01292223145,9810446270 ,9810566553 पर संपर्क करके अपना दाखिला कराएं और कैरियर बनाएं 

डॉ एमपी सिंह ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है जब कोई भी कार्य लगन और मेहनत से किया जाता है तो उसी काम को बहुत बड़ा बनाया जा सकता है देश के अंदर ऐसे अनेकों उदाहरण है जिन्होंने छोटे कार्य से मदर यूनिट तक तैयार कर दी लेकिन यह वही लोग कर सकते हैं जिनके अंदर हौसला और जज्बात होते हैं अन्यथा लोग इधर-उधर घूम कर दूसरों की चुगली करके दूसरों की कमी निकाल कर तथा अन्य लोगों पर दोषारोपण करके अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं 

इस अवसर पर एटीडीसी के डायरेक्टर तथा उद्योगपति विजेंद्र जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे यहां से कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की भारतवर्ष में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है और कोर्स पूरा होने से पहले ही उनकी नौकरी लग जाती है इस अवसर पर एचपीएससी के प्रधान तथा ग्रैंड  कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक सुरेश चंद्र हरियाणा एजुकेटर क्लब के प्रधान तथा डीपीएस पलवल के निदेशक रमेश डागर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान चंद्रसेन ने भी अपने अपने विचार रखे तथा एटीडीसी सेंटर की  प्रिंसिपल नीतू कपूर ने आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया इस अवसर पर फरीदाबाद के सैकड़ों स्कूलों के प्रधानाचार्य थी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh