सेक्टर 19 स्थित ओम शांति सेंटर में कल्पतरु बैनर तले दया और करुणा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया --डॉ एमपी सिंह

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के दिशा निर्देश अनुसार पूरे भारतवर्ष में कल्पतरु बैनर तले कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके तहत राजयोगिनी हरीश दीदी के द्वारा सेक्टर 19 के ओम शांति सेंटर में दया और करुणा को लेकर एक कार्यक्रम किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि माता पिता और गुरु करुणा के सागर हैं संस्था के संस्थापक सेवानिवृत्त व्यवसायी दादा लेखराज कृपलानी जो कि ब्रह्मा बाबा के नाम से जाने जाते हैं कृपा के सागर तथा करुणानिधान है जिन्होंने राजस्थान के अरावली पर्वत श्रंखला की चोटी पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जहां पर राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया जाता है 

डॉ एमपी सिंह ने कहा कि माता-पिता तथा गुरुओं का सम्मान करना, सड़क दुर्घटना के दौरान घायल को प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल पहुंचाना, रक्तदान करना, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना ,अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना, जीव जंतुओं को प्यार करना ,बहन बेटियों का सम्मान करना, मीठे शब्द बोलना, भूखे व्यक्ति को भोजन कराना, निर्वस्त्र यानी नंगे व्यक्ति को वस्त्र भेंट करना, गरीब असहाय बेसहारा विधवा अनाथ दिव्यांग की सेवा करना, जीव जंतुओं पर दया करना आपको अन्य लोगों से अलग बनाता है और समाज में आपका सम्मान होने लगता है

 डॉ एमपी सिंह ने कहा याद रहे प्रार्थना स्वार्थ की ना हो और की गई सेवा निस्वार्थ हो ,स्वार्थ तो मन का मैंल चढ़ाता है दया धर्म का आधार होता है इसलिए करुणा दया और सहानुभूति को अपनाना चाहिए

 इस अवसर पर सेक्टर 21c स्थित ओम शांति सेंटर की संचालिका ज्योति दीदी ने सकारात्मक वातावरण बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि हमें पेड़ पौधों को नहीं काटना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए वृक्ष लगाओ तथा जीवन बचाओ का नारा भी दिया तथा सभी को मेडिटेशन करा कर पॉजिटिव ऊर्जा प्रदान की

 इस अवसर पर राजयोगिनी हरीश दीदी ने सभी आगंतुकों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन लेने के लिए अधिकतर लोग तड़प रहे थे इसीलिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा कई लाख पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि एक आशा के तहत एक विश्वास बना रहे और सभी को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो जाए किसी को भारी भरकम रकम देकर ऑक्सीजन अस्पताल से ना लेनी पड़े 

मंच का संचालन हैवेल्स कंपनी के मैनेजर नवीन नंदा ने किया इस अवसर पर एनएचपीसी के डायरेक्टर आरबी माथुर, राजकीय महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ एम एल मुथरेजा, सर्वोदय हॉस्पिटल से डॉ अंजली, डॉ आर डी बंसल ,अशोक मेहता ,प्रेम प्रकाश आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे 

इस अवसर पर फरीदाबाद शहर  के मशहूर ज्योतिषी  प्रेम पंडित की 50 वी वर्षगांठ भी ओम शांति सेंटर में ब्रह्माकुमारीज के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाई पर बताया गया कि ओम शांति सेंटर में आते हुए उनको सिलवर जुबली हो गई है कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वादिष्ट भोजन कराया गया इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर, ट्रेनर, कैरियर काउंसलर तथा अनेकों पुस्तकों के लेखक डॉ एमपी सिंह को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ यानी गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh