वर्ल्ड ओलंपिक कप जीतने पर सिंहराज को दी बधाई --डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए योग तथा खेल बहुत जरूरी है इसको सभी भारतीयों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने सिंहराजा अधना को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए हर्ष प्रकट किया है क्योंकि सिंहराज आधाना ने जर्मनी मुनिच में वर्ल्ड कप के अंदर 4 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सिंहराज फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के ऊंचे गांव में प्रेमसिंह आधाना नेशनल बॉक्सर के यहां पर पैदा हुए और इन्होंने 10 मीटर 25 मीटर तथा 50 मीटर शूटिंग मैं भाग लेना शुरू किया इन्होंने अपनी लगन और मेहनत से अनेकों बार ओलपियाड में मेडल जीतकर भारत को दिए हैं अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट अक्सर उन विजेता खिलाड़ियों का मान सम्मान व हौसला अफजाई करता है जो देश का नाम रोशन करते हैं उसी कड़ी में आज सिंहराज आधाना का शहर में भव्य स्वागत व सम्मान किया जिसमें उमाशंकर कोच सैनिक स्कूल के चेयरमैन सुनील आधाना सैनिक स्कूल के प्रबंधक उधम अदना राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दीपक पैरा नेशनल शूटर हरिओम सैनी नेशनल प्लेयर गौरव आधाना मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जो लोग जिंदगी में खेलों को अपना लेते हैं वह तनावपूर्ण जिंदगी से दूर हो जाते हैं पहले अधिकतर लोग बैडमिंटन फुटबॉल बास्केटबॉल क्रिकेट कबड्डी खो खो ऊंची कूद लंबी कूद जैवलिन थ्रो डिस्कस थ्रो हैमर थ्रो आदि खेल खेला करते थे और खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीता करते थे लेकिन आज अधिकतर लोग धन कमाने में व्यस्त हो गए हैं और तनावपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं जिसकी वजह से खेलने और कूदने का समय ही नहीं है यही कारण है कि कमाया हुआ धन अधिकतर अस्पतालों में जा रहा है डॉ एमपी सिंह ने सभी से अपील की है कि अपने बच्चों को खेल की दुनिया में आगे लाएं क्योंकि खेलों में मान सम्मान धन दौलत सब कुछ मिलता है
Comments
Post a Comment