महादेव की शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भोले भंडारी की तरह बनो - डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक  प्रोफेसर एमपी सिंह ने शिव भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सावन की शिवरात्रि सावन मास के कृष्ण चतुर्दशी को शाम 6:49 से 9:12 तक मनाई जाएगी जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं जगह-जगह सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक भी तैनात हैं ताकि किसी प्रकार का जाम ना लगे और किसी प्रकार का सड़क हादसा ना हो अधिकतर मंदिरों में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सेवादार भी तैनात हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समितियों ने भी व्यवस्था कर रखी है ताकि सभी शिवभक्त आराम से रह सके और किसी प्रकार की खानपान की परेशानी ना हो 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अधिकतर शिव भक्त अपने गंतव्य स्थान तक मंदिरों में पहुंच चुके हैं और हर हर भोले हर हर महादेव के नारे लगा रहे हैं कुछ शिव भक्त भक्ति में झूम रहे हैं तो कुछ आराधना करते हुए मनोकामना पूरी होने की उम्मीद लगा कर बैठे हुए हैं
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कुछ लोग शिवलिंग पर पंचामृत, बेलपत्र, दुग्ध, दीप, फल-फूल, शहद, गंगाजल, दूब, कुशा, धतूरा आदि चढ़ाकर अभिषेक करते हैं क्योंकि सावन के महीने का विशेष महत्व होता है इस महीने में भोलेनाथ की पूजा करने से मनोकामना पूरी हो जाती हैं और शिवलिंग की पूजा करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है क्योंकि शिव ही सत्य है शिव ही अनादि है और शिव ही शक्ति है 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कुछ लोग भ्रमित हैं जो भांग धतूरा और अन्य नशे का सेवन करके अपने आप को शिव की तरह मान लेते है लेकिन भगवान शिव ने इनका सेवन कभी नहीं किया
 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि शिव भक्त बनो रिसर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने आस-पड़ोस में जो लोग नशा करके उत्पात मचाते हैं अपनी पत्नियों का उत्पीड़न करते हैं किसी को परेशान करते हैं बुरा भला कहते और सुनते हैं चिड़चिड़ा रहते हैं बात बात पर गुस्सा करते रहते हैं सिर्फ ऐसे लोगों को देख लीजिए और समझ लीजिए कि क्या भोले बाबा ने कभी ऐसा किया था आप कहोगे कि नहीं तो जब भगवान ने ऐसा कुछ नहीं किया था तो आप क्यों कर रहे हैं
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि गुस्सा- क्रोध और अपमानित जिंदगी से अगर आप सामान्य रहना चाहते हैं और सम्मानित जिंदगी जीना चाहते हैं तो जल अभिषेक के समय संकल्प लें कि आज के बाद किसी प्रकार का नशा हम नहीं करेंगे और सद्गुणों को अपना कर अपने जीवन को सुख और शांति के साथ अपने परिवारी जनों के साथ गुजारेंगे
 इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने अनेकों शिव भक्तों के पैरों की पट्टियां करके आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सम्मान के साथ उन को भोजन कराया और आगे के जीवन को सही से गुजारने, तनाव मुक्त रहने तथा नशे से दूर रहने के टिप्स दिए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh