जिस महत्वपूर्ण चीज की हमने इज्जत नहीं की है वह बेहद जरूरी है - डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि जल हमारे जीवन का आधार है जल नहीं तो जीवन नहीं
जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है फिर भी हम अपनी जागरूकता का परिचय नहीं दे रहे हैं हम इसके महत्व को तो समझ रहे हैं
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कुछ लोग बाथरूम और वाशबेसिन में अक्सर जल चलता हुआ छोड़ देते हैं नहाने मैं अधिक से अधिक पानी बर्बाद करते हैं सेविंग और ब्रश करने के दौरान जल चलता छोड़ देते हैं पानी बहता रहता है पानी की टंकी भरने के बाद पानी अक्सर बाहर निकलता रहता है सार्वजनिक स्थानों पर नल का प्रयोग करके लोग नल खुला छोड़ देते हैं घरों में टूटी खराब होने पर पानी रिसता रहता है यह उचित नहीं है इस पर आप सभी को गौर करने की जरूरत है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जल जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है लोग उसी की इज्जत नहीं कर रहे हैं उसे अनायास बहने दे रहे हैं जिसकी वजह से आज धरती में 300 फुट तक पानी नहीं मिल पा रहा है
डॉ एमपी सिंह का कहना है जहां पहले मीठा पानी नदी तालाब कुआं नल आदि से मिल जाता था आज वह मीठा पानी आरो के माध्यम से 20 और ₹25 लीटर मिल रहा है जिसको आम आदमी पीने के लिए मजबूर है चाहे भले ही उसके पास पैसे का अभाव हो लेकिन उसका अन्य कोई विकल्प नहीं है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आरो का पानी शरीर के लिए अत्यंत नुकसानदायक होता है जिसकी वजह से अधिकतर लोग बीमार हो जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को डॉक्टरों को दे देते हैं जिसकी भरपाई होना बहुत मुश्किल है
डॉ एमपी सिंह ने सभी से निवेदन किया है कि सभी को बरसात के पानी का संचय करना चाहिए तथा जल का सदुपयोग करना चाहिए उन्हें तालाबों का निर्माण करना चाहिए और कुआं में भरा हुआ मलवा बाहर निकालकर संचालित करने चाहिए उद्योग धंधों से निकलने वाले गंदे पानी को जमीन में नहीं डालना चाहिए अन्यथा 20 25 साल के बाद पीने का पानी ₹100 लीटर भी उपलब्ध नहीं हो पाएगा और पानी की मारामारी को देखते हुए हो सकता है कि पानी पर विश्वयुद्ध छिड़ जाए
Comments
Post a Comment