स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता को संभाल कर रखने की जरूरत है -डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद शहीद भगत सिंह लाला लाजपत राय सरदार पटेल बाल गंगाधर तिलक बाबा भीमराव अंबेडकर अशफाक उल्ला खान आदि की कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए इनके साथ इस भारत को आजाद कराने में अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी शहादत दी थी ताकि अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का दफन हो सके
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आज का दिन भारत वासियों के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है आज यह स्वाभिमान की रक्षा का दिन है क्योंकि 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था आज हमें उन वीर सपूतों को याद करना चाहिए जिन्होंने इस मुल्क को आजाद कराने में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया और उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन वीर सपूतों के इतिहास के बारे में सभी को जानकारी देनी चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि उन महापुरुषों और महानायकों के जीवन से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने 200 साल तक भारत पर राज करने वाले अंग्रेजों से टक्कर ली तथा संघर्ष किया और आजादी प्राप्ति की कीमत चुकाई आज हमें उनकी धरोहर को संभाल कर रखना चाहिए भारत की एकता अखंडता और सशक्तिकरण के लिए कार्य करना चाहिए ताकि अन्य कोई देश भारत की तरफ आंख उठाकर भी ना देख सके क्योंकि आजादी के पीछे बहुत बड़ा संघर्ष और त्याग रहा है इसमें अनेकों वीरांगनाओं का सिंदूर चला गया अनेकों माताओं की गोद खाली हो गई अनेकों बहन बेटियों का सर्वस्व लुट गया
Comments
Post a Comment