हर किसी की आंख में कैमरा फिट है और आपकी हर गतिविधि पर नजर है - डॉ एमपी सिंह
लाइफ कोच व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि सभी की आंखों में कैमरा फिट है और सभी की गतिविधियों को उसमें कैद किया जा रहा है इसलिए संभल कर कार्य करें
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब आप अपना फोटो खिंचवा रहे होते हो तो आप हंसते और मुस्कुराते हो क्योंकि आपको पता है कि आज के बाद भी बहुत सारे लोग इस फोटोग्राफ को देखेंगे और इस पर अपने कमेंट भी करेंगे लेकिन आप भूल जाते हैं कि जब आप घर से बाहर निकलते हैं और पड़ोसी आप को नमस्ते करते हैं तब आप सिर हिला देते हैं और नमस्ते का जवाब मुस्कुराकर नहीं देते हैं वह ज्यों का त्यों फोटो उनकी नजरों में खिंच जाता है और उनके स्तर पटल मैं कैद हो जाता है जिससे आगे का व्यवहार भी उसी आधार पर निर्धारित हो जाता है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि यदि आप दुकानदार हैं तो मुस्कुराते हुए अपने प्रोडक्ट को बेचे आपके ग्राहक और बढ़ सकते हैं यदि आप डॉक्टर हैं तो रोगी के साथ मुस्कुराकर ही हालचाल पूछें और उसके चेहरे पर भी मुस्कुराहट लाने की कोशिश करें यदि आप अध्यापक हैं तो मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ ही विद्यार्थियों को बढ़ाएं क्योंकि प्रसन्न विद्यार्थी ज्यादा सीख पाता है और जो आप देते हैं उसके बदले में वही आपको मिलता है इसलिए कभी भी किसी यारे प्यारे और रिश्तेदार से मिलते समय तनावपूर्ण चेहरा या मुरझाया चेहरा नहीं रखना चाहिए खुशी से मिलना चाहिए और खुशी देनी चाहिए
Comments
Post a Comment