खुश रहने के लिए सब्र और संतोष का होना बहुत जरूरी है - डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर आरपी सिंह का कहना है कि खुश रहने के लिए सब्र और संतोष का होना बहुत जरूरी है जो प्रभु परमात्मा ने आपको दिया है वह कम नहीं है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जिसका दिल और दिमाग ठीक है जो अच्छे बुरे में अंतर कर सकता है जो सत्य और असत्य को पहचान सकता है जो अपने और पराए में अंतर कर सकता है वह बहुत अच्छा इंसान है और वह आसानी से खुश रह सकता है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि प्रकृति की रचना में सभी को सब कुछ नहीं मिलता है किसी को परमात्मा धन नहीं देता है तो किसी को शिक्षा नहीं देता है किसी को आंख नहीं देता है तो किसी से हाथ छीन लेता है किसी से खुशी छीन लेता है तो किसी से दिमाग छीन लेता है इसलिए कभी निराश ना हो जिनसे छीन लिया है वह भी इतिहास के पन्नों में अमर हो चुके हैं
डॉ एसपी सिंह का कहना है कि यह सिर्फ सोच का फर्क होता है मदद करने से जो खुशी मिलती है वह कहीं पर भी नहीं मिलती है इसलिए बिना टर्म और कंडीशन के असहाय दलित गरीब बेसहारा दिव्यांग बेरोजगार इंसान की मदद करो मदद किसी भी तरीके से की जा सकती है मुसीबत के समय जब कोई किसी की मदद करता है तो वह उसके लिए दुआ करता है और दुआ कभी खरीदी व बेची नहीं जा सकते हैं
Comments
Post a Comment