गोल्डन ऑक स्कूल में सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई - डॉ एमपी सिंह

पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने गोल्डन ऑक पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा से मानव कुमार झा सुपुत्र   ललन कुमार झा प्रथम  नवमी कक्षा से मुस्कान सुपुत्री नरेश कुमार माथुर दुतीय तथा प्रशांत सुपुत्र विष्णु और अभिमन्यु सुपुत्र किंडर लाल तृतीय रहे सड़क सुरक्षा के चिन्ह और प्रतीकों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रिंस सपुत्र नरेश प्रथम दीपक सपुत्र अश्वनी द्वितीय देवांशु सुपुत्र वीरेंद्र सिंह तृतीय रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विपिन सपुत्र बल्लू प्रथम आंचल सपुत्री गुड्डू द्वितीय रितु सुपुत्री संजय तृतीय रहे उक्त प्रतियोगिता में पूजा गुरमीत सिंह पंकज यादव नंदिनी रितु का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर दीपांशु दूरेजा ने भी अपना वक्तव्य रखा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि दूरेजा ने धन्यवाद किया 

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

work on road safety by Dr MP Singh