सोच को बदलने से सितारे बदल जाते हैं - डॉ एमपी सिंह
एकलव्य इंस्टीट्यूट के संस्थापक व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने एंटरप्रेन्योरशिप के तहत उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोच को बदलने से सितारे बदल जाते हैं
डॉ एमपी सिंह ने एक उदाहरण के माध्यम से समझाया कि दो व्यापारी व्यापार करने के लिए निकले और ऐसे स्थान पर पहुंच गए जहां पर किसी के पैरों में चप्पल और जूते नहीं थे तब एक व्यापारी ने कहा कि यहां पर हमारा व्यापार नहीं चलेगा क्योंकि यहां के लोग चप्पल और जूते पहनते ही नहीं है दूसरे व्यापारी ने कहा कि यहां पर हमारा व्यापार बहुत अच्छा चलेगा क्योंकि सभी लोग हमारा इंतजार कर रहे हैं कि कब हमें हमारे यहां पर कोई जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री लगाएगा और कब हमें जूते और चप्पल बनाकर कहलाएगा इसी सोच के आधार पर उसने वहां पर एक छोटा सा यूनिट लगा दिया और कुछ ही दिनों में इतना माल बिकने लगा कि उसकी पूर्ति करना मुश्किल हो गया 1 दिन वहां से पहला व्यापारी जब गुजरा तो उसने देखा कि सभी लोग जूते और चप्पल पहन कर अपना कार्य कर रहे हैं तथा बहुत बड़ी जूते बनाने की कंपनी वहां स्थापित हो चुकी है
डॉ एमपी सिंह इस कहानी के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि यदि आपकी सोच सही है तो हर जगह आपको कामयाबी मिल सकती है यदि आपके विचार दूषित हैं और भावनाएं कुंठित है तो सफलता आते-आते भी रह जाएगी
Comments
Post a Comment