नागरिक सुरक्षा और प्राथमिक सहायता का ज्ञान हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी है -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने पहनावा कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों को प्राथमिक सहायता और नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जिसमें 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया

 डॉ एमपी सिंह ने फर्स्ट एड और डेमोंसट्रेशन के माध्यम से मानव सेवा का महान संदेश देते हुए कहा कि दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध सामान जैसे लाठी बोरी टोकरी साइकिल कुर्सी कंबल मानव बैसाखी आदि का प्रयोग करके घायलों को आसानी से बचाया जा सकता है और आसानी से अस्पताल भी पहुंचाया जा सकता है

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि कभी भी कहीं पर भी कोई भी मानवीय व प्राकृतिक आपदा घटित हो सकती है अधिक बस्ती वाले इलाके में हवाई जहाज से बम गिराया जा सकता है या दुश्मन हवाई हमला कर सकता है उससे बचने के लिए सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण बेहद जरूरी है उस प्रशिक्षण के बाद हम आम आदमी को बचा सकते हैं 

डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आजकल अनेकों प्रकार की आपदाएं घटित हो रही हैं कहीं पर आगजनी घटना हो रही है तो कहीं पर बाढ़ आ रही है कहीं ट्रेन एक्सीडेंट हो रहा है तो कहीं सड़क दुर्घटना में व्यक्ति मारा जा रहा है इन सभी से बचाव किया जा सकता है यदि सही ज्ञान सही समय पर सही व्यक्ति के द्वारा प्राप्त हो जाए

 डॉ एमपी सिंह ने इस अवसर पर हड्डी टूट मरहम पट्टी और सीपीआर की प्रैक्टिकल के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी सभी प्रतिभागियों ने बेहद रूचि के साथ में सीखा और संकल्प लिया कि भविष्य में जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता देकर उसके दुख को कम किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh