जिंदगी का सफर सड़क के सफर के समान है -डॉ एमपी सिंह

लाइफ कोच व बिजनेस ट्रेनर डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब आप सड़क पर चलते हो तो अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है कहीं पर स्पीड ब्रेकर आते हैं तो कहीं पर ट्रैफिक लाइटों का सामना करना पड़ता है कई बार सड़कों के गड्ढों की वजह से गाड़ी की स्पीड को कम करना पड़ता है तो कहीं खुली और चौड़ी सड़क पर सरपट दौड़ाना पड़ता है कई बार सड़क वन वे होती है जिसमें हमें बहुत सावधानी से दूसरे वाहनों से बचकर निकलना होता है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि किसी भी प्रकार की समस्या जब समाज के लोगों को हो जाती है तो वह सड़क पर धरना प्रदर्शन के लिए बैठ जाते हैं और सरकार को चेतावनी देने के लिए सड़क को जाम कर देते हैं जिसकी वजह से कई घंटों तक भूखे प्यासे सड़क पर रहना पड़ जाता है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि यात्रा के दौरान आपको भूख प्यास टॉयलेट और बाथरूम लगती है तब आप अपने वाहन को किसी रेस्टोरेंट या सार्वजनिक प्लेस पर रोक कर अपना खाना पीना करते हैं जब गाड़ी का डीजल और पेट्रोल खत्म हो जाता है तो पेट्रोल पंप पर जाकर डीजल और पेट्रोल डलवाते हैं

 डॉ एमपी सिंह का कहना है अनेकों बार देखा गया है कि भारी तूफान की वजह से पेड़ पौधे टूट जाते हैं और रास्ता अवरुद्ध हो जाता है जिसकी वजह से आपको रास्ता बदलना पड़ता है यदि आप पहाड़ी क्षेत्र में गाड़ी चला रहे हैं तो बरसात के दौरान भूस्खलन हो जाता है जिसमें कई बार गाड़ियां दब जाती हैं और इंसानों का भी पता नहीं चलता है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जिस मंजिल को प्राप्त करने के लिए आप सड़क का प्रयोग कर रहे हो जरूरी नहीं है कि आप अपनी मंजिल पर पहुंच ही जाएंगे क्योंकि सड़क दुर्घटना में हड्डी पसली टूट सकती है और जान भी जा सकती है लेकिन जब आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं तो इन सभी परेशानियों को भूल जाते हैं आपको पता नहीं रहता है कि रास्ते में कितने स्पीड ब्रेकर आए थे और कितनी ट्रैफिक लाइट  लेकिन मंजिल को प्राप्त करने के लिए गाड़ी की चाल को धीमा और तेज करना पड़ता है ब्रेक भी लगाने पड़ते हैं 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जिंदगी एक सुहाना सफर है यदि नहीं है तो इसे सुहाना बनाओ चलती का नाम गाड़ी है और जीने का नाम जिंदगी है इसलिए परेशानियों से घबराओ नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करो और अपनी मंजिल पर पहुंचने का प्रयास करो मानव जीवन में अमीरी- गरीबी, लाभ- हानि, हारी- बीमारी, दुख- दर्द, घटना- दुर्घटना, सफलता -असफलता आदि आती जाती रहती हूं लेकिन उन परेशानियों से हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए बल्कि सीख लेकर और अधिक गति से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि महत्वपूर्ण रास्ते नहीं महत्वपूर्ण मंजिल होती है मंजिल पर पहुंचने के रास्ते तो अनेकों हो सकते हैं 

आपका हमसफर डॉ एमपी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ प्रबंधन, कैरियर काउंसलर, ट्रेनर, लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर
 संपर्क सूत्र- 9810566553 कृपया अपना आशीर्वाद प्रदान करें

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh