जाने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भडकल उपमंडल में किन-किन लोगों को सम्मानित किया गया

भडकल, 15 अगस्त- देश की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान दशहरा ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलवल से विधायक माननीय दीपक मंगला जी ने ध्वजारोहण करके बेहतर कार्य करने वाले देश प्रेमियों को सम्मानित किया इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अनखीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 21 डी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय nit-5 तथा मेट्रो स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मेट्रो स्कूल प्रथम रहा 

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी दो के विद्यार्थी प्रथम रहे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 5 द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 तृतीय रहा सब इंस्पेक्टर विवेक परेड कमांडर की टुकड़ी प्रथम तथा एएसआई अशोक कुमार की हरियाणा पुलिस की टुकड़ी द्वितीय रहे भारत स्काउट एंड गाइड की टुकड़ी तृतीय रहे 

इस अवसर पर थाना अध्यक्ष  कोतवाली रामवीर सिंह थाना अध्यक्ष एसजीएम नगर संदीप कुमार प्लाटून कमांडर एसआई जावेद सीटीआई पुलिस लाइन एएसआई अशोक कुमार प्लाटून कमांडर अशोक कुमार परेड कमांडर विवेक कुमार पुलिस चौकी एनआईटी नंबर दो से मुकेश कुमार और विजय कुमार रोड सेफ्टी ओमनी से शशि कपूर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी 3 से अंग्रेजी के प्रवक्ता देवेंद्र कुमार बीईईओ ऑफिस से विकास कुमार मार्किट कमेटी से मंडी सुपरवाइजर देवराज प्लेस ऑफ सेफ्टी से अनूप सिंह ऑब्जरवेशन हाउस से अनूप सिंह सावित्री गौतम बीडीपीओ ऑफिस से पवन कुमार ग्राम सचिव वे ऑफ लाइफ फाउंडेशन से प्रियंका गर्ग सिध्दाता आश्रम से फतेह सिंह बिजली बोर्ड से युगांत जैन एसडीओ तहसीलदार ऑफिस से अजय ग्रोवर डीआईओ ऑफिस से तरुण जूनियर प्रोग्रामर पप्पू स्वीपर ट्रेजरी ऑफिस से वीरेंद्र कुमार असिस्टेंट सहायक स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स ए मास्टर देव बर्मन शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह डी ई ओ ऑफिस से फिरे सिंह एसडीएम ऑफिस से त्रिलोक कुमार तथा डॉ बलराम आर्य के सुपुत्र प्रद्युम्न आर्य को सम्मानित किया गया 

उक्त कार्यक्रम पंकज सेतिया उपमंडल अधिकारी नागरिक के कुशल नेतृत्व में  तहसीलदार डॉ नेहा सहारण नायब तहसीलदार करण कुमार  उप अधीक्षक पूरण चंद के सार्थक प्रयासों से सफल आयोजन किया गया 

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी  श्रीमती शंभू देवी पत्नी स्वर्गीय श्री बलवंत राम श्रीमती शीला देवी पत्नी श्री इंद्र लाल श्रीमती सुमित्रा सुदान पत्नी श्री त्रिलोक सिंह श्रीमती शांति देवी पत्नी श्री केएन गुलाटी श्रीमती फूलवती पत्नी श्री चंदगीराम श्रीमती सर्वेश्वर देवी पत्नी श्री रामचंद्र श्रीमती प्रोमिल पत्नी अनंत नारायण श्रीमती राम कौर पत्नी श्री दाताराम श्रीमती अशर्फी देवी पत्नी श्री श्री राम पत्नी श्री बीरबल तथा लोकतंत्र सेनानी रवि भूषण खत्री पुत्र श्री सुंदर दास संजय अरोड़ा पुत्र घनश्याम दास विजय कुमार दुबे पुत्र शिवनंदन दुआ सुरेंद्र कुमार कालरा पुत्र ऋषि लाल अजय बंधु चटर्जी पुत्र सत्येंद्रनाथ चटर्जी वासुदेव पृथ्वी पुत्र फिर आया लाल श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी श्री ध्रुव चंद श्रीमती पुष्पा नागपाल पत्नी श्री महेंद्र नागपाल श्रीमती पुष्पा जैन पत्नी श्री अजीत सिंह जैन श्रीमती विजयलक्ष्मी पत्नी श्री रविंद्र कौशल श्रीमती प्रकाश देवी पत्नी श्री ओम प्रकाश कालरा को भी सम्मानित किया गया

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh