कौन है वह जिस पर विश्वास किया जा सके- डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि ब्राह्मण की तपस्या के बाद उसको अमरफल प्राप्त हुआ उसने सोचा कि मैं इस अमरफल को खा कर क्या करूंगा अपने देश के राजा को दे देता हूं वह बहुत अच्छे और सच्चे इंसान हैं और इसको खाने के बाद वह अमर हो जाएंगे तो प्रजा को ज्यादा सुख दे पाएंगे इस सोच के साथ उसने राजा को अमरफल दे दिया
राजा ने वह अमरफल अपनी रूपवती पत्नी को दे दिया ताकि अधिक लंबे समय तक हम अपना जीवन यापन अच्छे तरीके से कर सके
रानी ने वह अमरफल अपने प्रेमी कोतवाल को दे दिया ताकि मैं इसके साथ अधिक समय तक आनंद की अनुभूति कर सकूं
कोतवाल ने वह अमरफल अपनी प्रेमिका नृत्यकी को दे दिया ताकि अधिक लंबे समय तक हमारा आपस का प्यार चलता रहे
नृत्य करने वाली ने सोचा कि मैं इस अमरफल को खा कर क्या करूंगी इसको राजा को दे देती हूं ताकि राजा अमरत्व को प्राप्त हो जाए और प्रजा की देखभाल सही तरीके से करते रहें इसलिए उसने उस अमरफल को राजा को दे दिया
राजा ने उस अमरफल को जब देखा तो वह भौचक्का रह गया और सोचने लगा कि यह अमरफल तो मैंने अपनी रूपवती पत्नी को दिया था इनके पास कैसे पहुंच गया सारी जांच पड़ताल करने के बाद सारे तथ्य सामने आ गए तब महसूस हुआ कि किस पर विश्वास किया जाए जो जीवन अर्धांगिनी है उसने ही विश्वास को तोड़ दिया
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि इस संसार में सच्चे और अच्छे मित्र बहुत कम मिलते हैं किस पर विश्वास किया जाए यह बहुत मुश्किल है लेकिन विश्वास पर ही यह देश और दुनिया चलती है इसलिए विश्वास करना ही पड़ता है लेकिन जब विश्वास टूटता है तब आत्मा को गिलानी होती है
Comments
Post a Comment