तिरंगा पर राजनीतिक पार्टियों को राजनीति या सियासत नहीं करनी चाहिए- डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है तिरंगा को लहराने के लिए अनेकों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी थी हमें उन वीर वीरांगनाओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और भारत को तिरंगा दिया था उस तिरंगा को संभाल कर रखना हमारा नैतिक दायित्व है इसलिए तिरंगा पर किसी भी दल व पार्टी को राजनीति करने की इजाजत नहीं है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां हर चीज को तेरे मेरे में बांट कर आमजन को नुकसान पहुंचाने में लगी रहती हैं और अपना स्वार्थ सिद्ध करती रहती हैं जिससे देश का उत्थान नहीं हो आता है और क्रांतिकारियों की आत्माओं को ठेस पहुंचती है हमें क्रांतिकारियों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए तथा आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान के बारे में बताना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी देशभक्ति से ओतप्रोत हो सके और सही तथा गलत में फैसला कर सकें
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि नेता वही जो राष्ट्र का चिंतनशील हो और राष्ट्र की उन्नति और समृद्धि के लिए दिन रात सजगता और ईमानदारी से कार्य करता हो जो जाति और धर्म से ऊपर हो जिसके दिल में किसानों और जवानों के लिए सम्मान हो जो शिक्षा और स्वास्थ्य की सही बात करता हूं जो आमजन का हितेषी हो जो उदार और परोपकारी हो जिसको अपनी रक्षा सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन की जरूरत ना पड़े बल्कि आम जनमानस अपने नेता की रक्षा और सुरक्षा के लिए आगे आए
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि तिरंगा प्राप्त करने में हमारा कोई योगदान नहीं रहा है बल्कि हमें हमारे पूर्वजों ने उन महापुरुषों के बारे में बताया है जिन्होंने अंग्रेजों से टक्कर ली और उनको खदेड़ कर भारत से बाहर फेंक दिया जिसमें अनेकों माताओं का सिंदूर चला गया अनेकों बहनों की राखियां रह गई अनेकों भाइयों की बहन बिलखती रह गई अनेकों पिता तथा माताओं के बच्चे रोते रह गए हमें उस दृश्य के बारे में अवश्य सोचना चाहिए
Comments
Post a Comment