दहेज लेना और देना दोनों ही अभिशाप हैं हैं- डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद् शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि जब कोई गलत चीज कॉमन होने लग जाती है तो वह सभी को ठीक लगने लगती है जैसे करप्शन और दहेज

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि क्या कोई ऐसा संसार में व्यक्ति है जिसने कभी किसी भी तरीके से कोई रिश्वत ना ली हो मुझे तो लगता है कि ऐसा पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति नहीं है प्रत्यक्ष और परोक्ष किसी ना किसी माध्यम से कभी ना कभी हर किसी ने रिश्वत ली ही है कभी उसके बिहाफ पर उसके मित्र लेते हैं तो कभी किसी व्यक्ति के बिहाफ पर उसके परिवार वाले लेते हैं कहने का भाव है कि किसी ना किसी माध्यम से हर इंसान इसमें लिप्त होता ही है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब गलत चीजें इतनी फैल जाती हैं तब हम इनके अभ्यस्त हो जाते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाना शुरू कर देते हैं और अपना काम ले देकर निकाल लेते हैं

 दहेज के लेनदेन को लेकर डॉ एमपी सिंह अत्यधिक चिंतित हैं आजकल कुछ युवक और युवतियां पढ़ते समय ही शपथ ले लेते हैं कि हम ना दहेज देंगे और ना दहेज लेंगे लेकिन फिर भी उनके माता-पिता दहेज लेने और देने को अपनी शान और शौकत बना लेते हैं जिसकी वजह से अनेकों युवक और युवतियों का जीवन खतरे में पड़ जाता है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जो इंसान अपनी बेटी को पढ़ा लिखा कर किसी के साथ विवाह  शादी  करता है  तो उसे सोचना और समझना चाहिए कि हमें भी अपनी बहन बेटियों की किसी के साथ शादी करनी होगी हो सकता है कि वह सरकारी या प्राइवेट नौकरी भी करती हो हो सकता है उसका कोई अपना काम धंधा भी हो लेकिन फिर भी बड़े होटल में प्रति प्लेट के हिसाब से हजार दो हजार लोगों का खाना-पीना करना पड़ता है और यदि वह नहीं करता है तो समाज के लोग अनाप-शनाप उसके खिलाफ बोलते हैं और समय-समय पर शर्मिंदा करते रहते हैं जिसकी वजह से इस बुराई से बचने के लिए अधिकतर लोग किसी ना किसी से 10 पांच परसेंट पर उधार पैसा लेकर अपनी औकात से ज्यादा दान दहेज देने की कोशिश करते हैं जो कि मेरे अनुसार बहुत ही गलत है इसमें अनेकों गरीब लोग इस कदर फस जाते हैं कि आजीवन उसमें से उभर नहीं पाते हैं मेरी समझ मैं नहीं आता है कि दहेज लेना और  देना वरदान है या अभिशाप कृपया इस पर गौर करें और संभव हो तो उक्त बुराई से मुक्ति दिलाने में लेखक की मदद करें

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh